छपरा:पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार को छापामारी करते हुए बड़ी संख्या में राज्य में प्रतिबंधित गुटखा बरामद किया है. साथ ही पुलिस ने काफी मात्रा में छुपा कर रखे गये पान मसाला को भी बरामद किया है. वहीं इस मामले में दो स्थानीय लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है.
छपरा: लॉकडाउन में कर रहा था गुटखे का अवैध कारोबार, पुलिस ने छापेमारी कर किया माल सीज - gutkha worth lakhs seized
बुधवार को पुलिस ने छापामारी कर एक दुकान से दर्जनों बोरों मे भरे पान मसाला और गुटखे के पैकेट बरामद किए.
जानकारी के अनुसार, बरामद पान मसाला की कीमत लगभग 6 लाख रुपए है. वहीं बरामद किए गए सामान में, बिहार में प्रतिबंधित गुटखा की कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है. जिले के लाह बाजार इलाके के थोक मण्डी में पुलिस ने छापामारी कर एक दुकान से दर्जनो बोरों मे भरे पान मसाला और गुटखे के पैकेट बरामद किए.
पुलिस ने कुछ भी बताने से किया इनकार
बता दें कि राज्य में पान मसाला और गुटखे की बिक्री पर सरकार की तरफ से बैन लगाया गया है. वहीं कई व्यापारी मुनाफा कमाने के लिए चोरी छिपे इसका अवैध कारोबार कर रहें हैं. वहीं प्रशासन इस विषय में कुछ भी बताने से इंकार कर कर रहा है.