बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकेर में बिजली टावर कंपनी के कर्मियों को मिली पुलिस सुरक्षा - टावर कर्मियों की सुरक्षा में पुलिस बल

सारण में बिजली टावर निर्माण कंपनी का काम पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के साथ शुरू किया गया. थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि डीएम तथा एसपी के निर्देश पर टावर निर्माण में कार्यरत कर्मी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनात की गई है. जिसमें बीएमपी के दो हवलदार चार सिपाही, जिला पुलिस बल से एक हवलदार पांच सिपाही तथा सैप के चार जवान शामिल हैं.

पुलिस बल
पुलिस बल

By

Published : Apr 9, 2021, 5:29 PM IST

सारण (मकेर): मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गंडक दियारा क्षेत्र में बिजली टावर निर्माण कंपनी का काम पुलिस की सुरक्षा के बीच शुक्रवार से शुरू किया गया. सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध होते ही कर्मियों ने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: बेटी मांग रही इंसाफ, पत्नी के भी नहीं रुक रहे आंसू, अब आगे क्या?

कर्मी की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि डीएम तथा एसपी के निर्देश पर टावर निर्माण में कार्यरत कर्मी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनात की गई है. जिसमें बीएमपी के दो हवलदार चार सिपाही, जिला पुलिस बल से एक हवलदार पांच सिपाही तथा सैप के चार जवान शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि घटना को लेकर कंपनी के सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह द्वारा अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

नकाबपोशों ने किया था हमला
मालूम हो कि गत बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात 8 नकाबपोश अपराधियों द्वारा प्लांट पर धावा बोल एक पोकलेन तथा एक जनरेटर को जला दिया गया था. पांच वाहनों को जलाने का प्रयास किया गया था. जिससे कर्मी काफी दहशत में थे.

एक पोकलेन तथा एक जेनरेटर को आग के हवाले करने के बाद गुरुवार की शाम कंपनी को सुरक्षा दी गयी है. शुक्रवार से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच निश्चित होकर कर्मी काम करने में जुट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details