सारण (मकेर): मकेर थाना क्षेत्र के भाथा गंडक दियारा क्षेत्र में बिजली टावर निर्माण कंपनी का काम पुलिस की सुरक्षा के बीच शुक्रवार से शुरू किया गया. सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध होते ही कर्मियों ने राहत की सांस ली है.
यह भी पढ़ें- मधुबनी हत्याकांड: बेटी मांग रही इंसाफ, पत्नी के भी नहीं रुक रहे आंसू, अब आगे क्या?
कर्मी की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस बल
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश प्रसाद ने बताया कि डीएम तथा एसपी के निर्देश पर टावर निर्माण में कार्यरत कर्मी की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस बल की तैनात की गई है. जिसमें बीएमपी के दो हवलदार चार सिपाही, जिला पुलिस बल से एक हवलदार पांच सिपाही तथा सैप के चार जवान शामिल हैं.