बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: चुनाव के पहले की कार्रवाई, पुलिस ने भारी मात्रा में बरामद की शराब - पुलिस ने की शराब बरामद

जिसे में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद की है. इस दौरान पुलिस ने जिले के कई स्थानों पर छापेमारी की है और साथ ही शराब बनाने वाले उपकरण बरामद की गई है.

police recovered huge amounts of liquor
भारी मात्रा में शराब बरामद

By

Published : Oct 3, 2020, 11:42 AM IST

छपरा: बिहार में शराब बंदी के बाद भी शराब का करोबार तेजी से फल-फूल रहा है. इस कारोबार को बंद कराने को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, लेकिन इसके बावजूद भी इन धंधों पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. वहीं जिले में अपर पुलिस अधीक्षक सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सोनपुर अंजनी कुमार के नेतृत्व में दियारे क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में सघन छापामारी कर बड़े पैमाने पर शराब और शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है.
पुलिस बल उपस्थित
इस छापेमारी अभियान के दौरान डीएसपी के अलावा थानाध्यक्ष अकील अहमद, सोनपुर पहलेजा ओपी प्रभारी के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बल उपस्थित थी. वहीं रवि रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, रविंद्र कुमार वर्मा, मणि कुमार, रविंद्र कुमार, लक्ष्मण कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,बीरबल कुशवाहा, शंकर कुमार, कुंदन कुमार, अजय कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी भी उपस्थित रहें.
पदाधिकारियों ने की छापेमारी
इस छापेमारी अभियान में स्वयं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार, थानाध्यक्ष अकील अहमद ने नाव पर सवार होकर गंगा के तट पर अवस्थित बबुरवानी, गंगाजल टोला, पहलेजा , छितरचक, शाहपुर दियरा, बदुराही जैसे स्थानों पर छापेमारी की. इसके साथ ही भारी मात्रा में अंग्रेजी और देशी शराब के साथ 8 घरेलू गैस सिलेंडर और खाली बोतल, ढ़क्कन, रैपर, नकली शराब बनाने वाले उपकरण, पंचिंग मशीन के साथ 11 कार्टून अंग्रेजी शराब, 100 बोतल नकली व असली शराब, 10 बोरा गुर, स्प्रिट, नौशादर के साथ अन्य भारी मात्रा में समान बरामद किया गया है. वहीं शराब बनाने वाले भट्टियों, उपकरणों को विनिस्ट किया गया है. हालांकि इस छापेमारी अभियान के दौरान किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.
पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई
सोनपुर डीएसपी ने बताया कि जो भी व्यक्ति शराब पीने, शराब पिलाने, शराब बेचने वाले हैं उनका नाम गुंडा पंजी में दर्ज कर विधि संगत कार्रवाई की जाएगी. यदि इसी तरह की व्यवस्था रही तो जनप्रतिनिधि को भी सलाह दी जाएगी कि उनके क्षेत्र में इस प्रकार के जितने भी असामाजिक व्यक्ति है उनपर कार्रवाई की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details