सारणः बिहार में शराबबंदी कानून 2016 से लागू है. इसके बावजूद आए दिन शराब की खेप पकड़ी जाती है. ताजा मामला जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र का है. यहां बुधवार को रात्रि गश्ती के दौरान पुलिस ने शिकारपुर गांव के पास शराब लदे ट्रक को जब्त किया है. इस दौरान पुलिस ने 58 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया है.
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई
सोनपुर थाना अध्यक्ष शकील अहमद ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी. इसके आधार पर पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. उन्होंने बताया कि चेकिंग के लिए जब ट्रक को रोका गया तो चालक गाड़ी के साथ भागने लगा. पुलिस से खदेड़ कर ट्रक को पकड़ा. हालांकि चालक और खलासी मौका पाकर फरार हो गए.