बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सोनपुर: पुलिस ने छापेमारी कर दवा के सैकड़ों नकली रैपर किये बरामद - सोनपुर समाचार

पुलिस ने छापेमारी कर दवाईयों के नकली रैपर बरामद किये हैं. इस दौरान एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है. वहीं कुछ दिनों पहले भी प्रिंटिंग मशीन और कैमिकल जब्त किया गया था.

police raided and found fake medicine wrapper
पुलिस ने की छापेमारी

By

Published : Sep 7, 2020, 1:26 PM IST

सोनपुर:जिले में सोनपुर थाना के परवेजावाद में एक प्रिंटिंग प्रेस पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में दवाईयों के नकली रैपर जब्त किया है. इसमें दवा कम्पनी एल्केम, सन फार्म, टोरेंट फार्मा, डिटॉल, बजाज, अलमण्ड, आईटीसी कम्पनी का आशीवार्द आटा और दर्द की नामी दवा वॉलिनी आदि पाया गया है.

नकली रैपर की छपाई
इस मामले को लेकर मुंबई और पटना के ब्राण्ड प्रोटेक्शन कम्पनी के जांच अधिकारी अंजनी कुमार सिंह, मो. सहदुल्ला, मो. मजाज ने सोनपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना दिया कि परवेजा वाद में रैपर की छपाई की जा रहा है. यह छपाई नंद किशोर गुप्ता के मकान में प्रिटिंग मशीन से की जा रही थी. वहीं मकान मालिक किराया पर मकान दिए हुआ था.

एक व्यक्ति गिरफ्तार
इस दौरान पुलिस ने प्रिंटिंग मशीन ओर भारी मात्रा में रैपर के साथ एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. इस दैरान रैपर छापते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. इस सख्स का नाम नाम कर्ण कुमार बताया जा रहा है, जो पटना के महेंद्रू का रहने वाला है. कुछ महीने पहले भी हाजीपुर में एक मकान में छापेमारी कर नकली रैपर ओर सैनिटाइजर जब्त किया था.

व्यक्ति से की जा रही पूछताछ
सोनपुर थानाध्यक्ष अकील अहमद ने बताया कि सब इंस्पेक्टर निधि कुमार के नेतृत्व में 6 पीएसआई ने परवेजा वाद में नंद किशोर गुप्ता के मकान में छापेमारी कर उपकरण प्रिंटिंग मशीन ओर कैमिकल जब्त किया है. इसके साथ ही एक कर्ण कुमार नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और गिरफ्तार युवक से पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details