बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण प्रमंडल: सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर स्तर के 586 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला - Manu Maharaj

सारण प्रमंडल के डीआईजी (D.I.G) मनु महाराज की अध्यक्षता में पुलिस तबादला को लेकर बोर्ड की बैठक की गई. जिसमें सारण, सिवान और गोपालगंज के एसपी मीटिंग में मौजूद थे. बैठक में सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक 586 पुलिसकर्मियों को तबादले को लेकर मुहर लगी.

तबादला
तबादला

By

Published : Jun 17, 2021, 3:01 AM IST

सारण (छपरा): सारण प्रमंडल के डीआईजी (D.I.G) मनु महाराज की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस तबादला को लेकर बोर्ड की बैठक की गई. जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक 586 पुलिसकर्मियों को तबादले को लेकर मुहर लगी. तबादले के मुहर लगने के बाद तीन जिला- सारण, सिवान और गोपालगंज के पुलिसकर्मी प्रभावित होंगे.

यह भी पढ़ें:पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 21 करोड़ रुपए जारी, 100 AK-47 की होगी खरीद

पुलिसकर्मी जिले में एक ही स्थान पर थे तैनात
बता दें कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में पिछले छह साल से एक ही स्थान पर कुंडली मारे बैठे सिपाही से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक इस ट्रांसफर से प्रभावित होंगे. तबादले की मुहर लगने के बाद अब संबंधित जिलों के एसपी बदले गये सिपाही और इंस्पेक्टर को विरमित करने की दिशा में पत्र जारी करेंगे.

तीन जिला के एसपी थे मौजूद
कोविड के नियमों व सुरक्षा का अक्षरश: बोर्ड में ख्याल रखा गया था. जिसके तहत सारण एसपी संतोष कुमार बोर्ड में मौजूद थे. जबकि सिवान एसपी अभिनव कुमार और गोपालगंज एसपी आनंद कुमार जूम एप से ही बोर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे.

पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी सूचना
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही स्थानांतरण किया गया है. जिनका कार्यकाल एक जिले में 6 साल से अधिक हो गया है. बोर्ड के बाद स्थानांतरण कर इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी जाएगी.

मालूम हो कि प्रमंडल भर से एक इंस्पेक्टर, 25 सब इंस्पेक्टर, 42 एएसआई, 59 हवलदार और 457 सिपाही का तबादला किया गया है. इस अवसर पर छपरा पुलिस लाइन के डीएसपी मनोज कुमार, डीएसपी एडमिन वसी अहमद, इंस्पेक्टर राजकुमार पांडेय उपस्थित थे.

इन जिलों में इतने पुलिसकर्मियों का तबादला

सारण
सिपाही-129, हवलदार-37, जमादार-28, सब इंस्पेक्टर- 21, इंस्पेक्टर-1

सिवान
सिपाही- 209, हवलदार-14, जमादार-11, सब इंस्पेक्टर-2

गोपालगंज
सिपाही-119, हवलदार-08, जमादार-03, सब इंस्पेक्टर-03

ABOUT THE AUTHOR

...view details