सारण (छपरा): सारण प्रमंडल के डीआईजी (D.I.G) मनु महाराज की अध्यक्षता में बुधवार को पुलिस तबादला को लेकर बोर्ड की बैठक की गई. जिसमें सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक 586 पुलिसकर्मियों को तबादले को लेकर मुहर लगी. तबादले के मुहर लगने के बाद तीन जिला- सारण, सिवान और गोपालगंज के पुलिसकर्मी प्रभावित होंगे.
यह भी पढ़ें:पुलिस आधुनिकीकरण के लिए 21 करोड़ रुपए जारी, 100 AK-47 की होगी खरीद
पुलिसकर्मी जिले में एक ही स्थान पर थे तैनात
बता दें कि सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में पिछले छह साल से एक ही स्थान पर कुंडली मारे बैठे सिपाही से लेकर पुलिस इंस्पेक्टर तक इस ट्रांसफर से प्रभावित होंगे. तबादले की मुहर लगने के बाद अब संबंधित जिलों के एसपी बदले गये सिपाही और इंस्पेक्टर को विरमित करने की दिशा में पत्र जारी करेंगे.
तीन जिला के एसपी थे मौजूद
कोविड के नियमों व सुरक्षा का अक्षरश: बोर्ड में ख्याल रखा गया था. जिसके तहत सारण एसपी संतोष कुमार बोर्ड में मौजूद थे. जबकि सिवान एसपी अभिनव कुमार और गोपालगंज एसपी आनंद कुमार जूम एप से ही बोर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे थे.
पुलिस मुख्यालय को दी जाएगी सूचना
डीआईजी मनु महाराज ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के आदेश पर पुलिस पदाधिकारियों और सिपाही स्थानांतरण किया गया है. जिनका कार्यकाल एक जिले में 6 साल से अधिक हो गया है. बोर्ड के बाद स्थानांतरण कर इसकी सूचना पुलिस मुख्यालय को दे दी जाएगी.