बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: पुलिस ने हत्याकांड के 5 आरोपियों के घर मुनादी पिटवाकर चिपकाया इश्तेहार - छपरा में ब्रजकिशोर सिंह हत्याकांड

छपरा में पिछले 10 जून को हुई ब्रजकिशोर सिंह की हत्या (Crime In Chapra) के मामले में 15 आरोपियों में से 9 अबतक गिरफ्तार हो चुके हैं. जबकि 5 अभी भी फरार हैं. ऐसे में शनिवार को पुलिस ने फरार सभी आरोपियों के घर पर ढोल बजाकर इश्तेहार चिपकाया. इस दौरान बताया गया कि हर हाल में कोर्ट में हाजिर हो. पढ़ें पूरी खबर...

घर ढोल बजाकर चिपकाया इश्तेहार
घर ढोल बजाकर चिपकाया घर चिपकाया गया इश्तेहार

By

Published : Jul 24, 2022, 8:15 AM IST

सारण:10 जून को बिहार के छपरामें एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई (Shot Dead in saran) थी. मुफस्सिल थाना क्षेत्र में हथियार से लैश अपराधियों ने ब्रजकिशोर सिंह के घर में घुसकर परिवार के 6 लोगों को गोली मारी थी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. इसी मामले में कोर्ट के निर्देश पर कुल 15 आरोपियों में 5 आरोपी के घर पर ढोल बजाकर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया और कोर्ट में हाजिर होने को कहा है. यह मामला छपरा के टारी गांव का है.

पढ़ें-गया में युवती की संदिग्ध मौत, ऑनर किलिंग की आशंका, संदेह के घेरे में मृतका के पिता

छपरा में ब्रजकिशोर सिंह हत्याकांड में आरोपियों के घर इश्तेहार: कोर्ट के आदेश मिलने पर जिला पुलिस ने आरोपियों के घर कुर्की का इश्तेहार चिपकाया. वहीं गांव में ढोल और ताशे की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. पुलिस ने वहीं घरवालों से बताया है कि आरोपियों को हाजिर होने को बताओ, नहीं तो घर की कुर्की हो जाएगी.

पत्नी छोड़कर चली गई तो 3 साल की बेटी को मार डाला, अगले दिन पिता ने लगा ली फांसी

बीते 10 जून को हुई गोलीबारी: इस गोलीबारी की घटना को बीते 10 जून को अंजाम दिया गया था. बता दें, जिले के प्रभुनाथ नगर टारी गांव निवासी ब्रजकिशोर सिंह के घर पर हथियार के साथ अपराधियों ने हमला कर दिया था. वहीं ब्रजकिशोर सिंह, दो पुत्र और सगे संबंधी समेत कुल 6 लोग थे. उन्हें भी अपराधियों ने गोली मार दी. पूरे परिवार के लोगों को गोली लगने के बाद आसपास के लोगों ने आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टर ने टारी निवासी ब्रजकिशोर सिंह की मौत की पुष्टि कर दी. वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सारण भेज दिया और मामले की छानबीन में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details