छपरा:पूरे देश में इन दिनों मॉब लिंचिंग की घटना जिस तेजी से बढ़ी है. इसको लेकर आम आदमी से लेकर पुलिस-प्रशासन की भी नींद उड़ी हुई है. शहरी क्षेत्रों से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाह फैल रही है. लोग कानून को हाथ में लेने से भी नहीं डर रहें हैं. बच्चा चोर और किडनी निकाल कर बेचने की अफवाह फैला कर किसी भी व्यक्ति को पीट-पीट कर मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. इस तरह की घटना से बचने के लिए जिला प्रशासन ने जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
छपरा: अब जागरूकता वैन मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को करेगी जागरूक, DM ने दिखाई रही झंडी
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वैन निकाला. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और छपरा के एसपी हरि किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर वैन को रवाना किया.
जिला समाहरणालय से निकली जागरूकता वैन
जिले के प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को मॉब लिंचिंग के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के लिए जागरूकता वैन निकाला. जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और छपरा के एसपी हरि किशोर राय ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया. छपरा समाहरणालय से होकर चली इस वैन में पुलिस अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों को मॉब लिंचिंग के खिलाफ जागरूक करेंगे.
'अफवाह पर नहीं करें विश्वास'
छपरा एसपी ने कहा कि मॉब लिंचिंग की घटना को रोकने के लिए आम आदमी को भी पहल करनी होगी. उन्होंने कहा कि किसी भी हालात में कानून को अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए. किसी भी मुसीबत में पड़ने पर स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दीजिए. अफवाहों पर कभी भी ध्यान मत दीजिए. कभी भी अफवाह के आधार पर किसी भी व्यक्ति के साथ मार-पीट नहीं करें.