बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हड़ताल कर रहे सफाई कर्मचारियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज - Clash between police administration and striking employees

सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण छपरा का हाल-बेहाल है. चारों ओर गली-नालियों में गंदगी का अंबार लग गया है. जिसे हटाने के लिए पुलिस ने आउटसोर्सिंग का उपाय चुना. छपरा एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जब हड़ताली कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग सफाई की सूचना मिली तो वे नगर निगम कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे.

पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों पर किया लाठीचार्ज
पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों पर किया लाठीचार्ज

By

Published : Feb 6, 2020, 8:01 PM IST

छपरा:प्रदेश भर में सफाई कर्मियों की हड़ताल लगातार जारी है. छपरा में पुलिस प्रशासन और हड़ताली कर्मचारियों के बीच गुरुवार को झड़प हो गई. पुलिस ने सफाई कर्मियों पर लाठीचार्ज किया. इस दौरान पुलिस ने कई कर्मचारियों को गिरफ्तार भी किया है, इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है.

पुलिस ने हड़ताली कर्मचारियों पर किया लाठीचार्ज

जानकारी के मुताबिक प्रशासन की ओर से हड़ताली कर्मचारियों को काम पर वापस लौटने के लिए कहा जा रहा था. जिसका कर्मचारियों ने विरोध किया. बाद में जिला प्रशासन ने आउटसोर्सिंग के जरिए सफाई शुरू कराने का प्रयास किया. सफाई कर्मियों ने इसका विरोध किया और पुलिस से उलझ गए. जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

देखें पूरी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: पटनाः विफल रही सरकार से कर्मचारी यूनियन की वार्ता, जारी रहेगी सफाईकर्मियों की हड़ताल

गंदगी से जिले का हाल-बेहाल
बता दें कि सफाई कर्मियों की हड़ताल के कारण छपरा का हाल-बेहाल है. चारों ओर गली-नालियों में गंदगी का अंबार लग गया है. जिसे हटाने के लिए पुलिस ने आउटसोर्सिंग का उपाय चुना. छपरा एसडीएम अभिलाषा शर्मा ने बताया कि जब हड़ताली कर्मचारियों को आउटसोर्सिंग सफाई की सूचना मिली तो वे नगर निगम कार्यालय से निकलकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे और बहस शुरू कर दी. जिसके बाद मामला बढ़ गया और पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. मामले में कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. सभी उपद्रवियों पर कार्रवाई जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details