बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस जमादार का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस - police Jamadar body found

सारण के अवतार नगर थाना क्षेत्र में पुलिस जमादार का शव पाया गया है. पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच में जुट गयी है.

शव बरामद
शव बरामद

By

Published : Mar 17, 2021, 9:20 PM IST

सारण: अवतार नगर थाना क्षेत्र के नरांव गांव निवासी पुलिस जमादार का शव मिला है. जमादार के शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मृतक के बेटे के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है.

सब्जी खरीदने गए थे बाजार
मृतक जमादार के बेटे का कहना है मंगलवार की शाम मेरे पिता सब्जी खरीदने के लिए धनौरा बाजार गए थे. शाम सात बजे उनसे मोबाइल पर बात हुई. जब देर रात वे घर नही पहुंचे तो उनसे मोबाइल पर संपर्क करने का प्रयास किया गया. उनसे संपर्क नहीं हो पाया और उनका मोबाइल स्वीच ऑफ बताने लगा. इस संबंध मे अपने पिता के अपहरण हो जाने की आशंका व्यक्त करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया था.

ये भी पढ़ें- जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए नक्सली का शव बरामद

जांच में जुटी पुलिस
इस संबंध में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आज डुमरी जुआरा स्टेशन के पास से उक्त पुलिस जमादार का शव बरामद किया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय अवतार नगर पुलिस और रेल पुलिस भी घटनास्थल पर पहुची और मामले का अनुसंधान किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौप दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details