बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra Mob Lynching: जिस मुर्गाफार्म में युवक की हुई थी पिटाई, उसे पुलिस ने किया ध्वस्त - छपरा हिंसा

बिहार के छपरा हिंसा मामले में आरोपी के घर की कुर्की की गई. इस दौरान पुलिस ने अन्य आरोपी के घर की कुर्की-जब्ती की कार्रवाई की. एसपी के निर्देश पर पुलिस ने मुखिया का घर और मुर्गाफार्म को नष्ट कर दिया. हिंसा मामले में अब तक दो युवक की मौत हो चुकी है. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 9, 2023, 9:43 PM IST

सारणः बिहार के छपरा में हिंसा मामले (Mob Lynching In Chapra) में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. गुरुवार को पुलिस ने आरोपी मुखिया पति विजय यादव के पैतृक आवास की कुर्की जब्ती की. इस दौरान मुर्गाफार्म को भी नष्ट कर दिया गया. मुर्गाफार्म से पुलिस को शराब बनाने की सामान भी मिली है, जिसके बारे में पूछताछ की जा रही है. वहीं इसी मामले में को दो नामजद अभियुक्तों क्रमशः दीपक कुमार व विक्की कुमार के घरों की कुर्की जब्ती की गई. पुलिस की सख्ती से गांव में सन्नाटा छाया रहा.

यह भी पढ़ेंःNalanda News: सड़क हादसे में SSB जवान की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

देसी शराब बनाने वाली सामग्री बरामदः कुर्क के सामानों में चौकी, खटिया, कुर्सी-टेबुल, पलंग, आलमीरा, ड्रेसिंग टेबल, दरवाजा, खिड़की, ग्रिल, गेट सहित विद्युत संचालित यंत्र शामिल हैं. कुर्कु जब्ती की कार्रवाई के लिए पुलिस जुलूस लेकर पहुंची थी. इस दौरान डुगडुग्गी बजाकर आरोपी के घर गई. मुर्गाफार्म के लिए अगल बगल के गांवों के लोग अपने छतों पर चढ़कर पुलिस की कार्रवाई को देख रहे थे लेकिन कोई नीचे नहीं आया. मुर्गाफार्म में कुर्की जब्ती के दौरान देसी शराब बनाने वाली सामग्री पुलिस के हाथ लगी है. देसी शराब बनाने की सामग्री उसी कमरे से बरामद की गई जिसमें युवकों की पिटाई की गई थी.

पैतृक आवास को नष्ट कियाः यह कार्रवाई सारण एसपी गौरव मंगला के नेतृत्व में की गई. मौके पर सदर एसडीओ अरुण कुमार तथा डीसीएलआर पुष्पेश कुमार तथा मांझी के बीडीओ रंजीत कुमार सिंह आदि कई अन्य पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहे. गुरुवार की सुबह दोबारा कुर्की में सबसे पहले मुखियापति विजय यादव के पैतृक आवास को नष्ट कर दिया गया. एसपी गौरव मंगला ने बताया कि बर्बरता पूर्वक मारपीट करने व सिधरिया टोला में समूह में जाकर आगजनी करने व सोशल मीडिया पर उन्माद फैलाने में अबतक कुल छह प्राथिमिकी दर्ज की गई है.

"मामला शांत होने तक निषेधाज्ञा जारी रहेगी. प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट की निगरानी में मृतकों के श्राद्धकर्म तक पुलिस बल की तैनाती रहेगी. दर्ज प्राथमिकी में शामिल आरोपियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा. आरोपियों को शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाने की उम्मीद है."- गौरव मंगला, सारण एसपी

क्या है मामलाःघटना 2 फरवरी की है. मांझी थाना क्षेत्र के मुबारकपुर में मुखिया पति विजयी यादव पर फायरिंग हुई थी. इसके आरोप में मुखिया सर्मथकों ने तीन आरोपी युवक को पकड़ कर जमकर पिटाई की थी. मुर्गाफार्म में ले जाकर तीनों की पिटाई की गई थी. जिसमें एक युवक की मौत हो गई थी. घटना के बाद मृतक के समर्थकों ने मुखिया सहित कई लोगों के घर को आग के हवाले कर दिया था. वहीं बुधवार की रात एक और युवक की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details