बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः महीनों से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने किया बरामद - police found old man missing in saran

सारण के मसरख थाना क्षेत्र से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने बरामद कर लिया है. बुजुर्ग की पत्नी ने पति का अपहरण करने का आरोप लगाया था.

बुजुर्ग
बुजुर्ग

By

Published : Feb 9, 2021, 7:31 AM IST

सारणः जिले के मसरख थाना क्षेत्र के चांद कुंदरिया पंचायत के सुंदर गांव से गायब बुजुर्ग को पुलिस ने खोज लिया है. गायब बुजुर्ग की पत्नी ने अपने गांव के ही एक व्यक्ति पर जमीन अपने नाम कराने के लिए अपहरण करने का आरोप लगाया था. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस जांच में जुटी
मसरख थाना क्षेत्र के चांद कुंदरिया पंचायत के सुंदर गांव के रहने वाले हरिजान मियां एक माह से गायब थे. जिस पर उनकी पत्नी हबीबा मियां ने आरोप लगाया था कि उनके पति गांव के ही रामेश्वर गोप ने जमीन अपने नाम कराने के लिए अपहरण किया है. जिसका कोई पता नहीं चल पा रहा है. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जांच पड़ताल शुरू की और अपहरण के आरोपी के यहां पहुंच कर पूछताछ की. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपहरण नहीं किया है. वे कमाने के लिए पटना गए हैं.

ये भी पढ़ें-बिहार कैबिनेट का विस्तार आज, शहनवाज हुसैन का मंत्री बनना लगभग तय

घर की झंझट से तंग आकर गया था बुजुर्ग
वहीं वापस लौटने पर बुजुर्ग ने बताया कि घर की झंझट और पत्नी की बेरुखी से तंग आकर कमाने के लिए गया था. मामले में स्थानीय पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details