बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: अपराधियों ने की युवक की हत्या, शव बरामद - युवक का शव बरामद

ग्रामीणों और घर वालों के अनुसार युवक ज्यादातर अपना समय गांव में ही इधर उधर घूम कर बीताया करता था. उमेश राम जब बुधवार को देर रात घर नहीं पहुंचा तो घर वालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला.

saran
saran

By

Published : Jan 21, 2021, 8:19 PM IST

सारण: जिले में आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. ताजा मामला परसा दरियापुर थाना क्षेत्र का है. यहां मनपुरा पंचायत स्थित पेट्रोल पंप से कुछ दूरी पर स्थित बांसवाड़ी थाना पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. मृतक की पहचान मनपुरा गांव निवासी 35 साल के उमेश राम के रूप में की गई है.

बांसवाड़ी में पड़ा था शव
जानकारी के अनुसार, युवक राजमिस्त्री के साथ रहकर मजदूरी करता था. ग्रामीणों और घरवालों के अनुसार, युवक ज्यादातर अपना समय गांव में ही इधर उधर घूम कर बिताया करता था. उमेश राम जब बुधवार को देर रात घर नहीं पहुंचा तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. लेकिन कुछ पता नहीं चला. गुरुवार को शौचालय गए किसी ग्रामीण की नजर बांसवाड़ी में पड़े शव पर पड़ी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

छानबीन में जुटी पुलिस
सूचना पर मौके पर पहुंचे दरियापुर थाना प्रभारी अशोक कुमार ने परिजनों के दिए गए जानकारी के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया दिया है. साथ ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details