बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस ने होटल में चल रहे रैकेट का किया भंडाफोड़, मैनेजर अरेस्ट - racket exposed in chapra

सारण में पुलिस ने सोमवार को सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. इस दौरान होटल मैनेजर, पांच लड़के और पांच लड़कियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

saran
रैकेट का भांडाफोड़

By

Published : Aug 17, 2020, 10:32 PM IST

सारण:भगवान बाजार थाना क्षेत्र के स्टेशन के पास निजी होटल में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने होटल के बंद कमरे से आपत्तिजनक हालत में पांच लड़कियों को 5 लड़कों के साथ गिरफ्तार किया है. इसके अलावा होटल के मैनेजर को भी अरेस्ट किया गया.

होटल संचालक की मिलीभगत
इन सभी से फिलहाल पूछताछ की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह धंधा बहुत पहले से ही चल रहा था. जहां होटल संचालक की मिलीभगत से इसका विकास हुआ. कई पुरुष ग्राहकों का लिंक शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों से पाया गया है.

पुलिस को मिली थी सूचना
पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया है और प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है. छपरा स्टेशन के पास भगवान बाजार चौक के पास राजपूत होटल में गलत काम होने की सूचना पुलिस को मिली थी. जिसके बाद पुलिस ने राजपूत होटल में सोमवार को छापेमारी की. इस दौरान एक बड़े मामले का भंडाफोड़ किया गया.

जांच में जुटी पुलिस
होटल के अंदर कपल आपत्तिजनक हालत में थे. हालांकि पुलिस ने यह नहीं बताया है कि यह लड़की जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल है या फिर अपने प्रेमी को लेकर गलत काम करने के लिए इस होटल में पहुंची थी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details