बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बक्सर से लापता AGM का 6 दिनों बाद भी नहीं मिला कोई सुराग, परिजन अनहोनी से चिंतित

लापता सुब्रत किशोर पांडेय का अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है. 6 जुलाई की शाम से वो लापता हैं. बता दें कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में सुब्रत एजीएम के पद पर कार्यरत हैं.

लापता सुब्रत का अबतक नहीं मिला कोई सुराग

By

Published : Jul 12, 2019, 8:31 PM IST

सारण: बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के गृह जिले से किसी अधिकारी के लापता होने का मामला सामने आया है. एक सप्ताह गुजर जाने के बावजूद भी बक्सर की पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंची है. बता दें कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में एजीएम के पद पर स्थापित सुब्रत किशोर पांडेय विगत 6 जुलाई की शाम से लापता हैं.

लापता सुब्रत का नहीं मिला कोई सुराग
लापता सुब्रत किशोर पांडेय के पिता संतोष कुमार पांडेय ने कहा है कि विगत 6 जुलाई की रात 9 बजे उनका फोन आया था. बातचीत के दौरान सुब्रत ने कहा कि वो बक्सर से छपरा के लिए निकल गए हैं. लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे. इस बारे में रिश्तेदार सहित कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली.

जानकारी देते एजीएम के पिता

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
परेशान होकर सुब्रत के पिता ने बक्सर के नगर थाने में लिखित आवेदन दिया. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथों कोई सुराग नहीं लगा है. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि सुब्रत सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के छित्रवलिया गांव के रहने वाले हैं.

धान घोटाले को लेकर कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज
मालूम हो कि बिहार राज्य खाद्य निगम बक्सर में विगत 2011 से लेकर 2014 के बीच धान घोटाला हुआ था. इसमें निगम और एफसीआई की नकारात्मक भूमिका के बाद वर्ष 2019 में कई लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं. कई मिलर और गोदाम मालिकों पर इसकी गाज गिर सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details