बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पूर्व विधायक पुत्र हत्याकांड के 48 घंटे बाद भी पुलिस हाथ खाली, नाराज स्थानीय लोंगो ने निकाला विरोध मार्च - प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम

पूर्व विधायक राम प्रवेश राय के बेटे की पिछले गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई.स्थानीय लोगों में हत्याकांड से काफी रोष है.कानून व्यावस्था से नाराज लोंगो ने विरोध मार्च निकाला. लोगों का कहना है कि हत्या को 48 घंटे हो गए लेकिन पुलिस प्रशासन हत्यारों का पता नहीं लगा पाई. स्थानियों का कहना है कि अपराधियों की गिरफ्तारी दो दिन में नहीं हुई तो एसपी और डीएम का घेराव करेंगे.

By

Published : Dec 19, 2020, 11:36 PM IST

छपराः जिले में पूर्व विधायक राम प्रवेश राय के बेटे को पिछले गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों में हत्याकांड से काफी रोष है. कानून व्यावस्था से नाराज लोंगो ने विरोध मार्च निकाला और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. लोगों का कहना है कि हत्या को 48 घंटे हो गए लेकिन पुलिस प्रशासन हत्यारों का पता लगाने में असफल है. यदि दो दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छपरा के एसपी और डीएम का घेराव करेंगे.

विधायक पुत्र हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस को दिया अल्टीमेटम
विधायक पुत्र हत्याकांड से नाराज स्थानीय नागरिकों ने छपरा के थाना चौक से विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ नगरपालिका चौक जा पहुंचा. नगर पालिका चौक पर सैकड़ों की संख्या में स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन हाय-हाय, जिला प्रशासन होश में आओ, के नारे लगाते हुए मोमबत्तियां जलाकर विरोध जताया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हत्या को हुए 48 घंटे हो गए लेकिन अभी तक पुलिस एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. प्रदर्शन कारियों ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा 2 दिन के अंदर अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो छपरा के एसपी और डीएम का घेराव करेंगे.

विधायक पुत्र हत्याकांड के विरोध में प्रदर्शन
48 घंटे बाद भी अंधेरें हाथ मार रही पुलिस

गौरतलब है कि 48 घंटे पहले छपरा के पूर्व विधायक रामप्रवेश राय के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसका शव अगले दिन सुबह छपरा स्टेशन के पास पाया गया था. घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया था. वहीं स्थानीय हत्या से नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रख कर उग्र प्रदर्शन किया था. पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया था. घटना को करीब 48 से 72 घंटे बीत चुके हैं लेकिन पुलिस अभी भी अंधेरे में हाथ पैर मार रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details