छपराः सारण उत्पाद विभाग (Saran Excise Department) को राज्य सरकार ने परीक्षण के रूप में ड्रोन कैमरा मुहैया कराया था. जिसका काफी सकारात्मक परिणाम सामने आया है. ड्रोन कैमरे की मदद से दियारा इलाके में अवैध शराब की भट्ठियों का पता लगाया गया. जिसके बाद इन भट्ठियों को ध्वस्त (Police Destroyed Liquor In Saran) करने की कार्रवाई की गई.
ये भी पढ़ेंःBJP का बड़ा आरोप- शराबंबदी ने किशोरों के हाथों में थमाया हथियार, JDU ने किया पलटवार
दियारा इलाके में लंबे समय से अवैध शराब बना रहे कारोबारियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है. ड्रोन कैमरे की मदद से उत्पाद विभाग की टीम दुर्गम इलाके में जाकर छापेमारी कर रही है. जिसमें कई शराब की भट्ठियों का पता चला है. उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि ड्रोन की मदद से काफी जगहों की जानकारी मिली है. इसी आधार पर छापेमारी करते हुए उत्पाद विभाग ने 500 किलो गुड़, नौसादर 25kg, महुआ 5000 किलो, तैयार देशी शराब 500 लीटर को जब्त किया है.
उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि ड्रोन के सकारात्मक परिणाम को देखते हुए राज्य सरकार से दो ड्रोन देने की मांग की गई थी. ताकि इसकी सहायता से नदियों के दियारे और दुर्गम इलाके में बनाई जा रही अवैध देसी शराब को जब्त किया जा सके. शराब कारोबारियों पर नकेल कसी जा सके.
ये भी पढ़ें-शराबबंदी पर CM नीतीश के तेवर सख्त, बोले- कुछ लोग गड़बड़ी कर रहे हैं.. उनको कर देंगे ठीक
गौरतलब है कि सारण जिले में बड़ी मात्रा में नदियों के दियारे में अवैध रूप से देसी शराब बनाने का कार्य किया जाता है. पुलिस जब इस इलाके में छापेमारी करती है तो शराब कारोबारी वहां से फरार हो जाते हैं. पुलिस के हाथ केवल शराब बनाने के उपकरण ही लगते हैं. राज्य सरकार ने उत्पाद विभाग को ट्रॉयल के तौर पर ड्रोन कैमरे दिए थे. इसी की मदद से उत्पाद विभाग को ये सफलता हाथ लगी है.
बता दें कि शराबंदी के खिलाफ सख्त रवैय्या अपनाते हुए बिहार सरकार ने आदेश के बाद ड्रोन के जरिए छापेमारी की जा रही है. सरकारी संसाधन में जितने भी ड्रोन उपलब्ध थे, फिलहाल मद्य निषेध विभाग उसका उपयोग कर शराब माफियाओं पर नकेल कसने का कार्य शुरू कर चुका है. पिछले हफ्ते ही ड्रोन के जरिए कई दियारा क्षेत्र में की गई छापेमारी के दौरान कुल 22 ड्रोन से अवैध देसी शराब की खेप का पता लगाया गया था.
नोट-ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप