बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2700 लीटर शराब को किया गया नष्ट

रविवार को जिले के मशरक थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद लगभग 27 सौ लीटर देशी और विदेशी शराब को नष्ट कराया गया.

saran
saran

By

Published : Sep 13, 2020, 10:13 PM IST

सारण: प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब की अवैध तस्करी लगातार जारी है. वहीं पुलिस अब तक कई शराब कारोबारियों के इरादों को विफल करते हुए शराब जब्त किया है. रविवार को जिले के मशरक थाना परिसर में विभिन्न कांडों में बरामद लगभग 27 सौ लीटर देशी और विदेशी शराब को नष्ट कराया गया.

इस बाबत मढ़ौरा के उत्पाद निरीक्षक अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न 19 कांडों में जब्त किए गए 69 लीटर कच्चा देशी शराब और 2,630 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब नष्ट किया गया. उन्होंने बताया कि आए दिन बरामद शराब को विनष्ट करने का सिलसिला चल रहा है. वहीं कई शराब माफियाओं को भी गिरफ्तार करने में भी पुलिस सफल रही है.

अधिकारियों की उपस्थिति में नष्ट किया गया शराब
मौके पर सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, मशरक सीओ ललित कुमार सिंह, बीडीओ राजीव कुमार सिंहा के अलावा मशरक थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा, दारोगा सुरेश सिंह, जमादार श्याम बिहारी पांडेय मौजूद थे. थाना परिसर में ही जेसीबी से गड्ढा खोदकर शराब को जमींदोज कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details