छपरा: जिले में रविवार को एक बच्ची के बर्थडे पर पुलिस बैलून और केक लेकर उसके घर पहुंची. लॉक डाउन के दौरान बच्ची की इच्छा के अनुसार परिजनों ने केक के लिए पुलिस वालों से रिक्वेस्ट की थी. इस बारे में पुलिस के आला अधिकारियों को मैसेज किया गया. जिसके बाद पुलिस ने एक जिप्सी भेजी, जो गुब्बारों से सजी हुई थी. साथ ही कई मोटरसाइकिल पर पुलिस गुब्बारे लेकर केक के साथ उमा नगर स्थित पीहू अमृता के ननिहाल पहुंचे.
छपरा: Lockdown में पुलिस ने मनाया बच्ची का बर्थडे, घर में पहुंचाया केक और बैलून - छपरा पुलिस ने मनाया बच्ची का बर्थडे
छपरा में पुलिस ने लॉक डाउन के बीच एक बच्ची का बर्थडे मनाया. परिजनों के रिक्वेस्ट पर पुलिस बैलून और केक लेकर बच्ची के घर पहुंची.
![छपरा: Lockdown में पुलिस ने मनाया बच्ची का बर्थडे, घर में पहुंचाया केक और बैलून chapra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7045543-771-7045543-1588510140857.jpg)
बच्ची के परिजन हुए भावुक
छपरा पुलिस का यह मानवीय चेहरा देख लोगों में काफी खुशी है. जब बच्ची को पुलिस केक दे रही थी, तो उस समय माहौल काफी भावुक भरा था. बच्ची भी काफी खुश थी. अमृता पीहू के मामा ने कहा कि लॉक डाउन में इस तरह एक बच्ची का बर्थडे सेलिब्रेट करना अपने आप में सुखद अनुभूति है.
पुलिसकर्मियों को कहा शुक्रिया
बच्ची के परिजनों ने बिहार के डीजीपी, छपरा के पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय समेत छपरा के सभी पुलिसकर्मियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. बच्ची के मामा ने कहा कि आज बिहार के डीजीपी और छपरा पुलिस की वजह से हम अपनी भांजी का बर्थडे मनाने में सफल हुए हैं. यह हम सब के लिए एक यादगार क्षण है.