बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO: छपरा में पुलिस की दबंगई, पहले सब्जी वाले का पलट दिया ठेला, फिर जमकर कर दी पिटाई - Police beat up young man

छपरा में पुलिस के एक जवान ने एक टमाटर बेचने वाले की जमकर पिटाई कर दी. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

छपरा में पुलिस का वीडियो वायरल
छपरा में पुलिस का वीडियो वायरल

By

Published : Aug 27, 2021, 1:15 PM IST

Updated : Aug 27, 2021, 2:50 PM IST

छपरा: सारण (Saran) जिले के छपरा (Chapra) में पुलिस (Police) की एक दबंगई सामने आयी है. जहां पर टमाटर बेच रहे एक लड़के की पुलिस वाले ने जबरदस्त पिटाई कर दी. लड़के की पिटाई का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. पिटाई की ये घटना छपरा एसपी कार्यालय के सामने की है.

ये भी पढ़ें:VIDEO: कॉलेज परिसर में बुजुर्ग अभिभावक को पुलिसकर्मी ने दमभर पीटा

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि टमाटर बेच रहे लड़के को एक पुलिसकर्मी पीट रहा है. वहीं टमाटर सड़क पर बिखरे हुए हैं. बताया जा रहा है कि किसी बात को लेकर टमाटर बेच रहे लड़के और पुलिस वाले में झड़प हो गयी. जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते पुलिस के जवान ने उसके ठेले को पलटते हुए उसकी पिटाई शुरू कर दी.

देखें ये वीडियो

इस पिटाई के बाद पुलिस लड़के को टाउन थाने में ले जाकर बंद भी कर देती है. यह घटना छपरा शहर की ऐसी जगह की है, जहां पर दोनों तरफ प्रशासनिक कार्यालय है. एक तरफ जिलाधिकारी और एसपी का कार्यालय है तो वहीं दूसरी ओर डीडीसी और एसडीएम का कार्यालय है. हालांकि वीडियो के वायरल होने के बाद इस विषय पर कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी बोलने से बच रहा है.

ये भी पढ़ें:LIVE VIDEO: आधी रात प्रेमिका से इश्क लड़ाने निकला था युवक, मिलन से पहले ही लोगों ने काटी आधी मूंछ और दाढ़ी

Last Updated : Aug 27, 2021, 2:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details