बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाहन चेकिंग के दौरान हथियार के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार - कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार

पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी, तभी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई.

दो आरोपी गिरफ्तार

By

Published : May 18, 2019, 8:47 PM IST

सारणः जिले की पुलिस ने दाउदपुर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये चेकिंग बनवार रेलवे क्रासिंग के पास चलाया जा रहा था. पुलिस को देसी कट्टा और 2 कारतूस के साथ चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद हुआ है.

दरअसल, छपरा पुलिस को इन दोनों अपराधियों की काफी लंबे समय से तलाश थी. एसपी हरि किशोर राय ने बताया कि वनवार रेलवे क्रासिंग पर पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति भागने लगे. पुलिस ने शक के आधार पर दोनों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पूछताछ करने के बाद दोनों ने कई कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

वाहन चेकिंग में दो आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अपराधी दीपक कुमार के खिलाफ छपरा रेल थाना में तीन मामले दर्ज हैं. कोपा थाना में भी इनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं. एसपी ने बताया कि उक्त अपराधी रेलवे में ज्यादा घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. दोनों अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details