बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, नक्सली प्रेम मांझी को किया गिरफ्तार - नक्सली प्रेम मांझी गिरफ्तार

जिले में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने कई मामलों में फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया है. इस नक्सली के ऊपर लगभग 24 से अधिक मामले दर्ज है. वहीं न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

police arrested naxalite prem manjhi
नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Oct 10, 2020, 11:50 AM IST

छपरा: जिले में कई वर्षों से हत्या, डकैती, और लेवी लेने जैसी वारदात के अंजाम में फरार चल रहे एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. इस नक्सली की गिरफ्तारी चेकिंग के दौरान डेरनी थाना क्षेत्र से की गई है. डेरनी थाना पुलिस प्रेम मांझी को कई मामलों में तलाश कर रही थी.
कई मामला दर्ज
इस नक्सली के खिलाफ सारण जिले के भेल्दी, डेरनी, दरियापुर, नयागांव, दिघवारा, परसा, डोरीगंज, अमनौर, मकेर, गरखा, छपरा समेत कई थानों में 24 से अधिक मामले दर्ज है. इस पर अवैध हथियार रखने और अन्य मामलों पर भी कई आरोप दर्ज किए गए हैं. यह काफी दिनों से इधर-ऊधर छिपकर रह रहा था. इसके पहले भी यह अन्य कई मामलों में जेल जा चुका है.

नक्सली गिरफ्तार (सांकेतिक इमेज)
2002 में हत्या का आरोपएसपी धुरत सयाली सांवलाराम ने बताया कि उसे डेरनी पुलिस ने 2018 में दर्ज एक मामले के तहत गिरफ्तार किया है. प्रेम मांझी के ऊपर 2002 में एक हत्या का आरोप लगा था. जिसके बाद से वह नक्सली संगठन में शामिल हो गया था. इसके बाद से वह नक्सली घटनाओं को अंजाम देने लगा था. इसके ऊपर लेवी की वसूली को लेकर हमला करने और लेवी वसूलने के अनेक मामले को लेकर छपरा थाने में कई मामले दर्ज है. वह मूल रूप से डेरनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर धनौती गांव का रहने वाला है. वहीं न्यायालय में उपस्थित न होने के कारण उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details