छपरा:बिहार के सारण जिले (Crime in Saran) में पटेढ़ी में हुए कैश लूट कांड (Patedhi Robbery Case in Saran) का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. लूटकांड में शामिल पाचों पांचों अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से लूट की राशि बरामद कर ली है. सारण एसपी (Saran SP) ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सारण पुलिस (Saran Police) द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और अभी तक लगभग 27 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिया है.
ये भी पढ़ें-महिला के साथ छेड़खानी का वीडियो हुआ था वायरल, पुलिस ने 8 घंटे में आरोपियों को पकड़ा
दरअसल, छपरा के मरहौरा थाना के पटेढ़ी में 4 अक्टूबर को हुए कैश लूटकांड के सभी 5 अभियुक्तों की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पहले सारण पुलिस ने दो अपराधियों की गिरफ्तारी की थी और रविवार को 3 बाकी बचे अपराधियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से लूट की राशि बरामद की है.
'पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है और अभी तक लगभग 27 लाख रुपए पुलिस ने बरामद कर लिया है. अभी भी लगभग 13 से 14 लाख रुपए अपराधियों के पास ही है जिसको लेकर सारण पुलिस लगातार अपराधियों से पूछताछ कर रही है.': संतोष कुमार, सारण एसपी
ये भी पढ़ें-सारण में चलाया गया सघन वाहन चेकिंग अभियान, 2.25 लाख वसूला गया जुर्माना
गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के क्रम में और आरोपियों की पहचान की जा रही है. इस मामले में कई लाइनर की भी अहम भूमिका रही है. लूट कांड में पांच मुख्य अभियुक्तों के अलावा कई ऐसे व्यक्ति भी शामिल हैं और उनके द्वारा लाइनर की भूमिका निभाई गयी है. इस बात की रेकी कर पूरी जानकारी अपराधियों तक पहुंचाई गयी है.
गिरफ्तार अभियुक्तों में सोनू पांडेय पिता चन्देश्वर पांडेय साकिन थाना भेल्दी, पीयूष कुमार पिता अनिल सिंह साकिन भेल्दी, मिन्टू कुमार पिता मनोज महतो साकिन भेल्दी हैं. वहीं पूर्व में गिरफ्तार शैलेश पाठक पिता उमेश पाठक साकिन भेल्दी, आशु राय पिता मुन्द्रिका राय साकिन चांदपुरा भेल्दी हैं. इस तरह से सभी पांच अभियुक्तों की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की जा चुकी है.
ये भी पढ़ें-ये हुई न बात! पहली बेटी बैंक ऑफिसर, दूसरी IIT इंजीनियर, तीसरी बनीं SDM
रविवार को बरामद की गई धनराशि 8 लाख 69 हजार 800 रुपये हैं. इस प्रकार पुलिस ने अभी तक 40 लाख रुपये में से लगभग 27 लाख रुपये बरामद कर लिया है और शेष राशि की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. बता दें कि मढ़ौरा निवासी सुरेंद्र पाठक के पुत्र मुकुंद पाठक एक्सिस बैंक के मढ़ौरा शाखा से 40 लाख 25 सौ रुपए लेकर अपने बैग में रखकर मोटरसाइकिल से अपने घर पर जा रहे थे. इसी क्रम में मढ़ौरा छपरा मुख्य मार्ग पर स्थित इसरौली पेट्रोल पंप से करीब 50 मीटर दक्षिण में रोड पर दो मोटरसाइकिल पर सवार अज्ञात अपराधी आए.
और हथियार का भय दिखाकर मुकुंद पाठक के बैग से 40 लाख 25 सौ रुपए छीनकर मढ़ौरा की ओर भाग गए थे. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान कर अपराधियों के पास से 18,28,500 की बरामदगी की गई थी. इसके साथ-साथ एक देसी पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की गई थी.
ये भी पढ़ें-अपराधियों ने हथियार के बल पर आर्मी जवान की लूटी बाइक, विरोध करने पर कट्टे मारकर किया जख्मी
ये भी पढ़ें-छपरा में वोट डाल रहे युवक पर जानलेवा हमला.. धारदार हथियार से काटा हाथ
नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE : 100 , 18603456999