बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Chapra News: सदर अस्पताल में पुलिस ने दलाल को खदेड़ कर पकड़ा, थाने के चौकीदार पर डॉक्टर बनकर झाड़ रहा था रुआब - ईटीवी भारत न्यूज

छपरा सदर अस्पताल में चौकीदार पर धौंस जमाना दलाल को भारी पड़ गया. पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया. मामला सदर अस्पताल का है. वह थाने के चौकीदार पर ही धौंस जमा रहा था. पुलिस गिरफ्तार दलाल से पूछताछ कर रही है. पढ़ें पूरी खबर...

सदर अस्पताल में दलाल गिरफ्तार
सदर अस्पताल में दलाल गिरफ्तार

By

Published : Apr 28, 2023, 7:29 PM IST

छपरा:बिहार के छपरासदर अस्पताल में डॉक्टर बनकर चौकीदार पर रुआब झाड़ रहे एक दलाल को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा दलाल छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र मासूम गंज मोहल्ला निवासी मोहम्मद अरमान बताया गया है. रिविलगंज थाना के चौकीदार दूधनाथ ने उसके खिलाफ थानाध्यक्ष से शिकायत की थी. दरअसल चौकीदार कुछ अभियुक्तों का कोरोना जांच करने आया था, तभी दलाल डॉक्टर बनकर चौकीदार पर धौंस जमाने लगा. चौकीदार की शिकायत पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें: Chapra News: पेंट्री कार में यात्रा कर रहे थे यात्री, RPF ने मैनेजर सहित सभी यात्रियों को नीचे उतारा

अभियुक्तों को कोरोना जांच करने आया था चौकीदार: रिविलगंज थाना के चौकीदार दूधनाथ ने बताया कि वह कुछ अभियुक्तों को लेकर मंडल कारा पहुंचाने आया था. वह छपरा सदर अस्पताल में उन लोगों का कोरोना जांच करवा रहा था. उस दौरान दलाल उनके पास आया और हाथ से कागज लेकर बोला कि चलिए सब कुछ तुरंत करवा दूंगा. जब चौकीदार ने उससे पूछा कि आप कौन हैं तो दलाल धौंस जमाते कहा कि वह डॉक्टर है. कुछ पैसे लगेंगे. सब कुछ जल्द हो जाएगा.

"मैं कुछ अभियुक्तों का कोरोना जांच करने सदर अस्पताल आया था. तभी अपने आप के डॉक्टर बताने वाला दलाल पहुंचा और कहने लगा कि सब जांच हो जाएगा. कुछ पैसा खर्च करने पर सब काम हो जाएगा. फौरन इसकी जानकारी थाने को दी. पुलिस अस्पताल पहुंचकर खदेड़कर पकड़ लिया."- दूधनाथ, चौकीदार, रिविलगंज थाना

चौकीदार ने थाने को दी जानकारी: अपने आप को डॉक्टर बताने वाले दलाल उस चौकीदार को साथ लेकर अस्पताल घुमाने लगा और रिपोर्ट का कागज भी नहीं दिलवा रहा था. रिविलगंज थाना के चौकीदार दूधनाथ के द्वारा उसके खिलाफ थानाध्यक्ष से शिकायत की. सूचना के बाद रिविलगंज थानाध्यक्ष खुद छपरा सदर अस्पताल पहुंचे और चौकीदार की निशानदेही पर जैसे ही उस दलाल पकड़ने का प्रयास किया. वह अस्पताल से भागने लगा. यह देखकर थानाध्यक्ष और पुलिसकर्मियों ने इमरजेंसी वार्ड से दौड़ाते हुए उसे एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड भवन के पास दबोच लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details