छपरा: सारण पुलिस (Saran Police) ने विशेष अभियान चलाकर अपहरण के मामले में वांटेड अपराधी समेत 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारलोगों में मद्य निषेध कांडों के 37 अभियुक्त भी शामिल हैं. इस दौरान 204 लीटर अवैध शराब जब्त किया गया है.
ये भी पढ़ें- छपरा में जमीन विवाद को लेकर युवक को मारी गोली, PMCH रेफर
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार (Superintendent of Police Santosh Kumar) ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान दिघवारा थाना क्षेत्र के अपहरण कांड में वांछित अभियुक्त रवि कुमार समेत अलग-अलग कांडों में वांछित 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. एसपी ने बताया कि अभियान के दौरान शराब की बिक्री एवं भंडारण पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देसी शराब की भट्टियों को ध्वस्त करने की भी कार्रवाई की गई है.
ये भी पढ़ें- छपरा: लूट की योजना बना रहे लुटेरा गैंग के 6 सक्रिय सदस्य गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि नगर थाना, नयागांव थाना, अकिलपुर थाना और दिघवारा थाना के विभिन्न क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर कुल 52 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है.