छपरा: जिले की पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई (Strict Action Against Criminals) करते हुए बीते 24 घंटे में 40 अभियुक्तों कोगिरफ्तार (Accused Arrested)किया है. जिसमें मद्य निषेध के कांडों में कुल 12 और हत्या एवं हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामलों में 12 अभियुक्तों की गिरफ्तारी हुई है. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के पास से पिस्टल, मैगजीन और शराब सहित अन्य चीजें बरामद की है.
यह भी पढ़ें-कटिहार मेयर हत्याकांडः दो महिला समेत चार गिरफ्तार, अपनों पर शक की सूई
बता दें कि सारण पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ गिरफ्तारी और शराब के सेवन, बिक्री, भंडारण, निर्माण, परिवहन पर पूर्ण रूप से पाबंदी लगाने और देसी शराब भट्टी ध्वस्त करने हेतु कार्रवाई की गई. 24 घण्टे के अंदर कुल 40 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 298.92 लीटर अवैध शराब, देसी पिस्टल, 6 मैगजीन, चार मोटरसाइकिल, एक कार, तीन बालू लदा ट्रक, मोबाइल, सिम और मेमोरी कार्ड जब्त किया है.
यह भी पढ़ें-मेयर शिवराज पासवान हत्याकांड: घटनास्थल पर जांच करने पहुंचे IG, रेल ट्रैक से 2 पिस्टल बरामद
वहीं, जिले में पुलिस की हुई ताबड़तोड़ कार्रवाई से शराब व्यापारी और शरारती तत्वों में हड़कंप मचा है.