बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारणः पुलिस ने लूट की साजिश को किया नाकाम, 3 अपराधी गिरफ्तार - Criminal arrested in Saran

बनियापुर थाने की पुलिस ने पैगंबरपुर-टेढ़ीघाट सड़क पर लूट की साजिश रच रहे 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक लोडेड कट्टा भी बरामद हुआ है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.

सारण
सारण

By

Published : May 13, 2020, 12:09 PM IST

सारण:जिले के बनियापुर में पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बनाते तीन अपराधियों को धर दबोचा. तीनों पैगंबरपुर-टेढ़ीघाट मुख्य सड़क पर बरैठा के निकट साजिश रच रहे थे. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक बाइक और एक लोडेड कट्टा भी बरामद किया है. बदमाशों के पास बाइक के कोई कागजात नहीं थे.

पुलिस को देखकर भागने लगे बदमाश
पकड़े गए अपराधियों में वैशाली जिले के महनार थाने के फतेहपुर कमाली निवासी अभिनाश लाल, देसरी थाने के नयागंज निवासी रौशन कुमार और सारण के तरैया थाने के लौवां निवासी विकाश कुमार शर्मा शामित हैं. तीनों एक बाइक पर सवार होकर बनियापुर पहुंचे थे. इसी बीच पुलिस को गश्त करते देख तीनों भागने लगे. उन्हें भागते देख पुलिस को शक हुआ. जिसके बाद तीनों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.

जारी है पूछताछ
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने बताया कि कई सीएसपी और बैंकों के पैसे इसी पैगंबरपुर-टेढ़ीघाट सड़क से होकर जाते हैं. अपराधी कई घंटों से यहां घात लगाए खड़े थे. यहां कई बार लूट कांड को अंजाम दिया जा चुका है. गिरफ्तार अपराधियों पर प्राथमिकी दर्ज कर हर बिंदु पर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details