बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण पुलिस ने गल्ला व्यवसायी लूटकांड का किया खुलासा, एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद

एकमा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवकों को रोककर जांच शुरू की, तो उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद की.जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ कि  तो उन्होंने विगत दिनों हुए व्यवसाय लूट कांड का खुलासा किया.

saran
saran

By

Published : Jan 15, 2020, 5:35 AM IST

सारणः जिले में एकमा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने गश्ती के दौरान 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.

बताया जाता है कि विगत 12 जनवरी की देर शाम को छपरा के एक गल्ला व्यवसाई से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर लगभग 2 लाख रुपये लूट कर फरार हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने यह चेकिंग अभियान शुरू किया था.

सामान बरामद

3 अपराधी गिरफ्तार
एकमा पुलिस ने गश्ती के दौरान एक बाइक सवार तीन युवकों को रोककर जांच शुरू की, तो उनके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद की. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर थाने ले आई और पूछताछ की. वहीं, गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट का लगभग 62 हजार नकद, बैग, फोटो, पहचान पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस एक चाकू और लूटकांड में प्रयोग बाइक भी एकमा पुलिस ने बरामद की है.

सारण पुलिस ने लूटकांड का किया खुलासा

हथियार बरामद
एसपी हरकिशोर राय ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि गिरफ्तार अपराधियों की शिनाख्त हो चुकी है. अपराधी एकमा थाना क्षेत्र के नोनिया टोली के रहने वाले रोहित कुमार महतो उर्फ वीरू, शैलेश मांझी दाऊदपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले और मदनसाठ गांव निवासी अनुभव कुमार सिंह के रूप में हुई है. हालांकि गिरफ्तार तीनों अपराधियों का पहले से किसी थाने में कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं, है. लेकिन अभी जांच चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details