बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूट की योजना बना रहे 2 अपराधी गिरफ्तार - Desired criminal arrested in different cases

एसपी हरकिशोर राय ने बताया कि शाहपुर बलडीहा गांव से एक बाइक पर सवार 2 युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपराधी सोमवार की सुबह लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे.

सारण
सारण

By

Published : Jan 13, 2020, 5:48 PM IST

Updated : Jan 13, 2020, 6:30 PM IST

सारण:जिले के खैरा थाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. लूट की वारदात को अंजाम देने के पहले ही पुलिस ने 2 अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधियों के खिलाफ अलग-अलग थानों में दर्जनों से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं.

अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर सारण के पुलिस अधीक्षक हरकिशोर राय ने बताया कि शाहपुर बलडीहा गांव से एक बाइक पर सवार 2 युवकों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. ये दोनों अपराधी सोमवार की सुबह लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में लगे थे. इसके खिलाफ खैरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर सघन पूछताछ की जा रही है. वहीं, पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस, एक मोबाइल, एक चाकू बरामद किया गया है. साथ ही अपराधियों के बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस कर रही पूछताछ
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के तेलपा गांव निवासी मुन्ना सिंह और घेघटा गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह के रूप में की गई है. गिरफ्तार अपराधी मुन्ना सिंह के नाम पर मुफस्सिल और भेल्दी थाने में एक-एक मामले दर्ज हैं, तो वहीं, नगर थाना में पहले से 5 मामले हैं. जबकि, मढ़ौरा और खैरा थाना में दो-दो मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.

Last Updated : Jan 13, 2020, 6:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details