बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सौहार्द पूर्ण वातावरण में होली मनाने के लिए पुलिस प्रशासन तैयार, अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती - Saran Police

सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में होली और शब-ए-बारात मनाने को लेकर छपरा के एसपी ने अतिरिक्त सशस्त्र सुरक्षा बल की तैनाती की है. साथ ही हेल्पलाइन नंबर जारी की है...

पुलिस प्रशासन
पुलिस प्रशासन

By

Published : Mar 28, 2021, 5:50 AM IST

सारण (छपरा): सौहार्दपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में होली और शब-ए-बरात संपन्न कराने के लिए सारण के एसपी संतोष कुमार ने 311 स्टैटिक , 9 मजिस्ट्रेट , 350 पुलिस पदाधिकारी एवं 1100 पुलिस जिले भर में तैनात किया है. सभी पेट्रोलिंग पार्टी और मजिस्ट्रेट जिले के थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर स्थिति पर नजर रखेंगे. सारण एसपी ने सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी करवाई करने का निर्देश दिया गया.

  • अगले 2 दिन तक होगा फ्लैग मार्च
  • अफवाह फैलाने वालों पर रहेगी विशेष नजर
  • नहीं बजेगा डीजे
  • सारण एसपी स्वयं करेंगे मॉनिटरिंग
    सारण में पुलिस की गश्ती


    सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर
    सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्वों द्वारा भ्रामक खबरे फैला दी जाती है. जिससे दो सम्प्रदाय के लोगों के बीच विवाद उत्पन्न हो जाता है. साथ ही डीजे पर ऊची और अश्लील गीतों को बजाने के दौरान विधि –व्यवस्था का समस्या उत्पन्न हो जाता है. जिसको लेकर डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है. जिले के कई इलाकों में 50 सदस्यीय मोटरसाइकिल दस्ता द्वारा फ्लैग मार्च कर होली और शब-ए-बरात को शांति एवं सौहार्द के साथ मनाने की अपील की गई.
    सारण पुलिस


    हेल्पलाइन नंबर जारी
    मोटरसाइकिल दस्ता द्वारा अगले दो दिनों तक फ्लैग मार्च जारी रखने का आदेश दिया गया है. साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा दिशा–निर्देश जारी किया है. कोविड-19 का अनुपालन करते हुए सामुहिक स्तर पर होली मिलन और होली नहीं मनाने की जिले वासियो से अपील की है. साथ किसी तरह की विधि–व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होती हैं तो उसके लिए जिला नियंत्रण कक्ष 06152-242444 और सारण एसपी 06152-232307 हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details