सारण: बिहार में बढ़ते हुए बालू के अवैध खननऔर व्यापार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. 1 मई से रोक के बावजूद बालू के अवैध व्यापार, खनन को रोकने के लिए एक विशेष अभियान चलाया गया. इसका नेतृत्व उप महानिरीक्षक, सारण प्रक्षेत्र मनु महाराज कर रहे थे.
इस टीम में शामिल जिलाधिकारी सारण डॉ. नीलेश रामचन्द्र देवरे एवं पुलिस अधीक्षक सारण संतोष कुमार के द्वारा डोरीगंज स्थित तिवारी घाट का स्थलीय निरीक्षण कर खनन निरीक्षक थानाध्यक्ष डोरीगंज के माध्यम से बालू के खनन एवं परिवहन में लगे मशीनों तथा उपस्करों की जब्ती का कार्य किया गया.
ये भी पढ़ें-नौबतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त