छपरा: बिहार में जन जीवन हरियाली योजना (Bihar Jal Jivan Hariyali Yojna) को लेकर राज्य सरकार काफी संवेदनशील है. इसको लेकर लगातार काफी राशि भी राज्य सरकार खर्च कर रही है, लेकिन छपरा का पुराना पोखरा अघोषित कूड़ा घर बना हुआ है. लोग वहां पर कूड़ा फेंककर उसे कूड़ा घर में तब्दील कर दिए हैं. छपरा शहर में जन जीवन हरियाली को लेकर कई जगहों पर तालाबों का सौंदर्यीकरण कार्य योजना के तहत काम हो रहा है, लेकिन शिल्पी सिनेमा के पास में स्थित पोखरा की स्थिति बद से बदत्तर हो चुकी है. छपरा में शिल्पी पोखड़ा के जीर्णोद्धार के लिए लगभग 32 लाख रुपए की राशि से कार्य योजना के तहत काम भी कराया गया है. इसके बाद भी शिल्पी पोखरा की हालत खराब है.
ये भी पढ़ें-छपरा: पोखर में डूबने से किशोर की मौत, एक युवक की हालत नाजुक