छपरा: बिहार के सारण जिले के जगदीशपुर गांव में जहरीली शराब (Poisonous Liquor Death In Chapra) से हुई मौत के बाद शराब की बोतल को दिखाते हुए गांव की महिला ने बताया कि उनके पति इसी शराब को पीकर मर गए. बोतल में थोड़ी शराब अभी भी रह गई है. अभी तक पुलिस इन मौतों को ठंड से मरने की वजह बता रही थी. हालाकि अभी भी प्रशासन की ओर से इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन जिस शराब को महिला दिखाकर रो रही उसके सैंपल की जांच भी प्रशासन को जरूर करनी चाहिए. ये जहरीली शराब से मौत का सबसे बड़ा सबूत (Death In Jagdishpur Village Saran) हो सकता है.
ये भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत पर लोजपा(R) का सवाल- नींद में क्यों है सरकार? जल्द बुलाए सर्वदलीय बैठक
हालाकि इससे पहले पुलिस एक्टिव है. इलाके में सारण पुलिस लगातार छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब बरामद की है. इसके साथ ही मकेर थानाध्यक्ष को सस्पेंड (Maker SHO Suspended) भी कर दिया गया है. डीएम राजेश मीणा और एसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, सोनपुर डीएसपी अंजनी कुमार तथा उत्पाद निरीक्षक रजनीश कुमार द्वारा यह कार्रवाई की गई है.
पुलिस छापेमारी के दौरान यह देखकर दंग रह गई कि कच्चे स्प्रिट में कफ सीरप मिलाकर शराब बनाई जा रही थी. इस फैक्ट्री में बनने वाली शराब ही जनता बाजार में बेची जा रही थी. जिसके सेवन के बाद लगातार मौत के मामले सामने आने लगे. वहीं, पदाधिकारी ने माइकिंग के द्वारा जनता को जागरूक करने का निर्देश दिया है. साथ ही क्षेत्र के किसी परिवार के सदस्य का तबीयत खराब होते ही पहले प्रशासन को सूचित कर समुचित इलाज कराने का निर्देश जारी किया है. उन्होंने ग्रामीण जनता से प्रशासन का सहयोग करने और जनता से बिल्कुल नहीं डरने की अपील की है.