सारण(छपरा): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छपरा में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि इस भीड़ को देखकर अंदाजा हो गया है कि बिहार में फिर से एनडीए की सरकार बनने वाली है. वहीं इस मौके पर प्रधानमंत्री ने छठ पर्व की चर्चा करते हुए करते हुए बिहार की महिलाओं को संबोधित किया.
मां तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है: PM मोदी - छठ पूजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छपरा में कहा कि कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे.
''कोरोना काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली में बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा! पीएम ने कहा मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है''-पीएम मोदी
सूर्य देव की होती है पूजा
बता दें कि छठ पर्व सूर्यदेव की पूजा के लिए प्रसिद्ध है. माना जाता है कि छठ यानी षष्ठी देवी सूर्यदेव की बहन हैं. इसलिए छठ के दिन छठ देवी को प्रसन्न करने के लिए सूर्य देव की पूजा की जाती है.