बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार चीकी सिंह ने भरा पर्चा, किया जीत का दावा - saran khabar

छपरा में प्लूरल्स पार्टी की महिला नेत्री चीकी सिंह ने अपना नामांकन किया. नामांकन के बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता में कहा कि वह बनियापुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराना चाहती हैं.

etv bharat
प्लूरल्स पार्टी की उम्मीदवार चीकी सिंह.

By

Published : Oct 16, 2020, 9:11 AM IST

सारण: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को भी लगभग दर्जनों प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल किया. बिहार में पहली बार प्लूरल्स पार्टी के उम्मीदवार के द्वारा छपरा से अपना नामांकन पत्र भरा गया. पार्टी के अध्यक्ष पुष्पम प्रिया चौधरी के द्वारा यह पार्टी बनाई गई है और इस पार्टी के प्रति लोगों का काफी आकर्षण बना हुआ है. इस पार्टी के प्रति विशेष कर महिलाओं में काफी आकर्षण देखने को मिल रहा है.

बनियापुर से प्लूरल्स पार्टी से उम्मीदवार ने भरा नामांकन
बिहार में जो महिला कभी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय नहीं रही है वह भी प्लूरल्स पार्टी के आकर्षण के कारण राजनीति के क्षेत्र आगे आ रही हैं. पुष्पम प्रिया के हाथों को मजबूत करने के लिए सक्रिय राजनीति में उतर कर महिला शक्ति को मजबूत करने के लिए प्रयत्न कर रही हैं. छपरा में आज नामांकन के क्रम में बनियापुर निर्वाचन क्षेत्र से प्लूरल्स पार्टी से उम्मीदवार के रूप में चीकी सिंह ने अपना नामांकन दाखिल किया.

देखें रिपोर्ट.

स्नातक तक की पढ़ाई की हैं चीकी सिंह
इस दौरान चीकी सिंह ने कहा की वह कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं थी, लेकिन पुष्पम प्रिया के आवाहनपर मैं बनियापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए आगे आयी हूं और आज अपना नामांकन किया है. उन्होंने कहा की वे स्नातक तक पढ़ाई की हैं और हाउसहोल्ड महिला हैं और पहली बार इस पार्टी से चुनाव लड़ रही हैं. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता बनियापुर में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध करना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details