सारण: जिले में बाबाधाम से जल चढ़ाकर घर लौट रहे कांवरियों से भरी गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गयी. इस घटना में एक की मौत हो गई जबकि दर्जनभर कांवरिया गंभीर रुप से घायल हैं. घायल लोगों को सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि छपरा की ओर से सिवान जा रही एक पिकअप सामान्य गति से जा रही थी, लेकिन अचानक से गाड़ी सड़क पर पलट गई, जिसमें लगभग दो दर्जन से ज्यादा कांवरिया सवार थे.
दर्जनों कावंरिया हुए घायल चालक ने गाड़ी पर से खो दिया नियंत्रण
बाबाधाम से 18 कांवरिया पिकअप गाड़ी से अपने घर को जा रहे थे. तभी रास्ते में उनकी गाड़ी पलट गई और दर्जन भर कांवरिया घायल हो गए. बताया जा रहा है कि गाड़ी ज्यादा तेज गति में नहीं थी. फिर भी ऐसी घटना घट गयी. वहीं घायल कांवरिया चंदन कुमार ने बताया कि जल चढ़ाकर राजगीर होकर छपरा के रास्ते सिवान जा रहे थे. तभी रात के करीब 9 बजे चालक को झपकी आ गई, उसने गाड़ी पर से अपना नियंत्रण खो दिया. इसके बाद गाड़ी बहुत जोर से रास्ते के बीचों बीच पलट गयी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में सभी कावंरियों को सदर अस्पताल ले गए. जहां उनका प्राथमिक इलाज किया गया.
घटना में 2 गंभीर रुप से घालय एक की मृत्यु
सदर अस्पताल के डॉक्टर ने कहा कि घायलों में से 2 की स्थिति नाजुक है, जिन्हें पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. वहीं बाकी लोगों की स्थिति सामान्य है. इस घटना में हसनपुरा थाना क्षेत्र के लहेजी गांव निवासी सुदामा साह के 35 वर्षीय पुत्र राजू साह की घटना स्थान पर ही मौत हो गई.
कांवरियों से भरी गाड़ी पलटी