बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराब पीने से बुजुर्ग की हालत हुई खराब, अस्पताल पहुंचने से पहले आया होश तो मरीज लेकर फुर्र हुए परिजन - Chapra Sadar Hospital

Chapra News छपरा सदर अस्पताल में शराब पीने से बीमार बुजुर्ग इलाज के लिए पहुंचा. लेकिन अस्पताल में पुलिस को देखकर वह अपने परिजनों के साथ भाग गया. जब परिजनों से पूछा गया तो वह कहने लगे कि मिर्गी आने से तबीयत बिगड़ी थी. जबकि जिस एम्बुलेंस में वे लोग आए थे, उसके चालक ने शराब पीकर बीमार होने की पुष्टि की. पढ़ें पूरी खबर....

सारण में जहरीली शराब
सारण में जहरीली शराब

By

Published : Dec 18, 2022, 8:33 PM IST

सारण:बिहार के छपरा सदर अस्पताल में (Chapra Sadar Hospital) उस समय विचित्र स्थिति हो गई, जब शराब पीने से बीमार बुजुर्ग पुलिस और प्रशासन के डर से भाग गया. दरअसल, बुजुर्ग तरैया से आया था. शराब पीने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गयी थी. ऐसे में परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे. लेकिन जैसे ही एम्बुलेंस से नीचे उतरा तो वह हल्का होश में आ गया. अस्पताल परिसर में पुलिस और मीडिया की भीड़ देख वह इतना घबरा गया कि बिना इलाज कराए ही अपनी पत्नी और बेटे के साथ (Person Sick After Drinking Alcohol In Chapra) भाग निकला.

यह भी पढ़ें:जहरीली शराब से मौत पर घिरी नीतीश सरकार, फायदे बताने के लिए सीएम करेंगे 'बिहार यात्रा'

'मिर्गी आने से खराब हुई तबीयत':अस्पताल में मौजूद मीडियाकर्मी और अस्पताल कर्मचारियों के साथ एंबुलेंस चालक ने भी बुजुर्ग मरीज को डॉक्टर से दिखाने का आग्रह करते हुए रोका. लेकिन बीमार बुजुर्ग अस्पताल में इलाज कराने को तैयार नहीं हुआ. जबकि बीमार के साथ आए परिजन यह कहने लगे कि उनकी शराब पीने से नहीं, बल्कि मिर्गी आने से तबीयत खराब हुई है. इधर, एम्बुलेंस चालक ने शराब पीकर बीमार होने की पुष्टि की. काफी समझाने के बाद भी वह पैदल ही अस्पताल से बाहर निकल गया.

जहरीली शराब कांड का एक भी मरीज नहीं आया:गौरतलब है कि छपरा सदर अस्पताल में रविवार को जहरीली शराब पीकर बीमार एक भी मरीज इलाज कराने नहीं पहुंचा है. सदर अस्पताल में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं पोस्टमार्टम हाउस में भी आज मृतको की संख्या नगण्य रही है. लेकिन पुलिस जिस तरह की कार्रवाई कर रही है, जहरीली शराब पीने वालों और उनके परिजनों में काफी दहशत है. जिस कारण लोग सदर अस्पताल में सामान्य बीमारी का इलाज कराने भी नहीं पहुंच रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details