मुकेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक, छपरा जंक्शन सारणः बिहार के छपरा रेलवे पुलिस ने यूपी में 1.5 करोड़ का घोटाला करने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया है. रेलवे पुलिस ने यह कार्रवाई यूपी पुलिस की सूचना के आधार पर की. गिरफ्तार युवक को यूपी पुलिस पूछताछ के लिए लखनऊ लेकर चली गई. इसकी जानकारी छपरा जंक्शन के आरपीएफ निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि यूपी के लखनऊ थाने की पुलिस की ओर से इसकी जानकारी दी गई थी.
यह भी पढ़ेंःManish Kashyap Case: तमिलनाडु मामले में पहले बनाया फर्जी VIDEO, गिरफ्तार हुआ तो फफक-फफक कर रो पड़ा
न्यू जलपाईगुड़ी जा रहा था आरोपीःमुकेश कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के मदेयगंज थाना से सूचना मिली थी कि घोटाला करने वाला आरोपी ट्रेन से यात्रा कर रहा है, जिसकी पहचान विनोद थापा (44), पिता हरक बहादुर थापा, हाउस नम्बर-2 मदनगीर विलेज डॉ. अम्बेडकर नगर दिल्ली के रूप में हुई है, जो ट्रेन नम्बर 15622 से यात्रा करके न्यू जलपाईगुड़ी जा रहा था. लखनऊ पुलिस की सूचना के अनुसार उक्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. जिसे यूपी पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
ट्रेन से आरोपी को पकड़ा गयाः लखनऊ पुलिस के आधार पर यह कार्रवाई की गई है. ट्रेन छपरा जंक्शन पहुंची तो आरोपी की खोजबीन की गई. कोच संख्या B-3 में वर्थ-3 पर उक्त आरोपी मिला, जिसका नाम पता सत्यापन करने के उपरांत उक्त मामले के बारे में बताकर उसकी सहमति से उक्त ट्रेन से उतारकर प्रभारी कक्ष में लाया गया. इसके बारे में संबंधित पुलिस को सूचना दी गई.
आरोपी को लखनऊ ले गई पुलिसः रविवार को लखनऊ के मदेयगंज थाने के उप निरीक्षक हरिनाथ पल अन्य स्टाफ के साथ छपरा आरपीएफ पोस्ट पर पहुंचे. उक्त आरोपी को पूछताछ के लिए साथ ले जाने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया. उक्त आवेदन के आलोक में पकड़े गये आरोपी को उक्त उप निरीक्षक को सुपुर्द किया गया. यूपी पुलिस आरोपी को लेकर लखनऊ चली गई.
"यूपी पुलिस की ओर से सूचना दी गई थी. जिसमें बताया गया था कि विनोद थापा, जो ट्रेन से यात्रा कर रहा है. ऐसा बताया गया कि वह 420 मामले का आरोपी है. उसको पूछताछ के लिए रोका जाए. इसी सूचना के आधार पर छपरा जंक्शन पर गांड़ी की चेकिंग में उक्त आरोपी को पकड़ा गया है, जिसे यूपी पुलिस हवाले कर दिया गया है."-मुकेश कुमार सिंह, आरपीएफ निरीक्षक, छपरा जंक्शन