बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा के कंटेनमेंट जोन में उड़ रही नियमों की धज्जियां, अनदेखी कर बेधड़क आ जा रहे लोग - कंटेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव

कंटेनमेंट जोन में जिला प्रशासन द्वारा की गई वेरीकेटिंग को भी स्थानीय लोगों ने हटा दिया है. स्थानीय लोग बगैर रोक टोक के आराम से आ जा रहे हैं.

chapra
chapra

By

Published : Jun 3, 2020, 8:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 10:57 PM IST

छपरा: सारण जिला मुख्यालय स्थित नई बाजार, अस्पताल चौक के इलाके में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मंगलवार को इसकी अधिसूचना जारी करते हुए इस इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया, लेकिन 12 घंटे के अंदर ही स्थानीय लोग जिला प्रशासन के सारे नियमों को ताक पर रखते हुए खुलेआम आ जा रहे हैं.

केंटेनमेंट जोन में बाइक से जा रहे लोग

स्थानीय लोग इसकी अनदेखी करते हुए खुलेआम सड़कों पर साइकिल और मोटरसाइकिल से आवागमन कर रहे हैं. वहीं, लोग गलियों में भी खुलेआम घूम रहे हैं. जबकि जिला प्रशासन की तरफ से कंटेमेंट जोन घोषित करने के बाद इलाका पूरी तरह से सील किया जाता है. ताकि इस संक्रमण का फैलाव कम से कम हो. लेकिन छपरा के दुर्गा स्थान अस्पताल चौक के इलाके में नियमों की अनदेखी की जा रही है.

पेश है रिपोर्ट

प्रशासन बरत रहा ढिलाई
बता दें कि जिला प्रशासन ने इस इलाके को सिर्फ सील करके यूं ही छोड़ दिया है. यहां, पुलिस की तैनाती भी नहीं की गई है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को रोका जा सके. दूसरी तरफ सुरक्षा से जुड़े इंतजाम नहीं किए गए हैं. इस कारण लोग अपनी मनमर्जी कर रहे हैं. प्रशासन की लापरवाही के कारण कंटेनमेंट जोन में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

Last Updated : Jun 17, 2020, 10:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details