सारण: जिले के छपरा में शक्तिनगर सड़क पर पिछले 6 महीने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. इस समस्या से निजात पाने के लिए स्थानीय जिला के आला अधिकारी, स्थानीय विधायक और सांसद तक से गुहार लगा चुके हैं. लेकिन किसी ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके चलते लोगों में काफी रोष है. लोगों ने सड़क जामकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.
छपरा: जलजमाव की समस्या से परेशान स्थानीय, प्रशासन नहीं ले रहा सुध
लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकालती है तो हम समाहरणालय के पास आमरण अनशन करेंगे.
तीन महीने से है जलजमाव
स्थानीय निवासियों ने बताया कि 6 महीने पहले बगल के मोहल्ले प्रभुनाथ नगर में मुख्य सड़क का निर्माण हुआ था. लेकिन पानी के निकासी के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके चलते यहां के सभी लोगों को जलजमाव की समस्या झेलनी पड़ रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीते तीन महीने से जलजमाव के कारण स्थिति और भी भयावह हो गई है. इसके चलते लोग घर से बाहर नहीं निकाल पाते है.
लोगों में आक्रोश
जिला प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. सड़क जाम के चलते वाहन की लंबी कतारें लग गई हैं. जिसके चलते आने-जाने वालों का रास्ता भी बंद हो गया. वहीं प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई ना होने के चलते स्थानीय निवासियों में काफी आक्रोश है. यहां के लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकालती है तो हम समाहरणालय के पास आमरण अनशन करेंगे.