बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा: सामाजिक कार्यकर्ता के निधन पर लोगों ने निकाला कैंडल मार्च, श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

छपरा की पूर्व लियो फेमिना की अध्यक्ष और वर्तमान में स्वास्थ्य विभाग के मांझी पीएचसी में कार्यरत श्वेता राय की सड़क हादसे में मौत हो गई. जिससे इलाके में दुख का माहौल है.

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

By

Published : Sep 9, 2020, 12:37 PM IST

Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

छपरा:जिले में सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता राय के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान नगर पालिका चौक पर शाम के समय काफी गमगीन माहौल दिखा. लोगों ने पहले कैंडल मार्च निकाला और फिर शोक सभा का आयोजन किया. जहां 2 मिनट का मौन रखकर श्वेता राय की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

कैंडल मार्च में शामिल लोग

दरअसल, लियो क्लब फेमिना की पूर्व अध्यक्ष और सामाजिक कार्यकर्ता श्वेता राय की सड़क हादसे में मौत हो गई. बताया जाता है कि श्वेता राय का अपने काम के लिए मांझी जा रही थी. इसी क्रम में गौरिया छपरा गांव के पास ट्रक के चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई.

सामाजिक कार्यकर्ता को दी गई श्रद्धांजलि

ये लोग रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में लियो क्लब, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, युवा क्रांति रोटी बैंक, कपड़ा बैंक सारण, रेड क्रॉस सोसायटी, स्काउट गाइड, रेलवे चाइल्ड लाइन, स्वास्थ्य विभाग, बजरंग दल,सहित दर्जनों स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ भाजपा, राजद सहित कई पार्टी के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं छपरा के अमनौर से विधायक शत्रुघ्न तिवारी उर्फ चोकर बाबा और भाजपा नेता अरुण सिंह भी इसमें शामिल हुए.

देखें पूरी रिपोर्ट.
Last Updated : Sep 9, 2020, 7:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details