बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार महासमर 2020: छपरा में 54.19 फीसदी वोटिंग - छपरा में मतदान

बिहार महासमर 2020 के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. इस दौरान छपरा के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला. उन्होंने वोटिंग में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.

chapra
chapra

By

Published : Nov 3, 2020, 10:49 PM IST

छपरा: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. वहीं कोरोना काल के बीच हुए दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुल 54.19 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जिले के सभी विधानसभा सीटों पर हल्की ठंढी के बीच मतदान शुरू हुआ. जिसके बाद दिन चढ़ने के साथ मतदान प्रतिशत बढ़ता गया.

सुबह 7 बजे प्रारम्भ हुए चुनाव कार्य के बाद शुरुआत में कम संख्या में लोग मतदान केंद्रों पर वोट डालने के लिए निकले. लेकिन दिन बढ़ने के साथ मतदाताओं की संख्या बूथों पर बढ़ने लगी. वहीं, शाम 6 बजे चुनाव समाप्त हो गया. जिसके बाद जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार सोनपुर में सर्वाधिक 58 प्रतिशत, परसा में 56.78, मांझी में 55, तरैया में 54.3, बनियापुर में 53.89, मढ़ौरा में 54 और छपरा, अमनौर, गरखा में 53 प्रतिशत और एकमा में 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

प्रशासन और आयोग दिखा मुस्तैद
बता दें कि चुनाव के दौरान जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में एक बैलेट यूनिट मशीन और गरखा विधानसभा क्षेत्र में एक यूनिट को तकनीकी गड़बड़ी के कारण बदला गया. वहीं गरखा विधानसभा क्षेत्र के मुबारकपुर स्थित उत्क्रमित मध्य विधालय स्थित केंद्र पर लोगों ने जमकर हंगामा किया. हालांकि पुलिस और प्रशासन के लोगों ने जाकर स्थिति को संभाला. वहीं अन्य सभी जगहों पर ईवीएम मशीन से सुचारू रूप से मतदान सम्पन्न कराया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details