सारण: जिले में ग्रामीणों ने सोमवार को जलजमाव के कारण एनएच-19 को जाम कर दिया. जिससे हाजीपुर-गाजीपुर एनएच घंटों बाधित हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलजमाव के कारण उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं. प्रशासन से शिकायत के बावजूद सुध नहीं लेने पर ऐसा किया गया है.
मामला सारण जिले के सदर प्रखंड के तीन पंचायतों का है. ग्रामीणों का आरोप है कि हजारों एकड़ में फसल लगाया हुआ है. लेकिन, वहां जल की निकासी के लिए कोई साधन नहीं है. जल की निकासी नहीं होने के कारण धीरे-धीरे फसल बर्बाद हो रही है. ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि उन्होंने कई बार इसकी सूचना अंचल कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन तक को दी है. लेकिन, जल की निकासी के लिए कोई निदान नहीं निकाला गया. इसलिए उन्होंने एनएच जाम करने की सूचना दी थी.