बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जलजमाव को लेकर ग्रामीणों ने किया NH-19 जाम, घंटों बाधित रहा आवागमन - आवागमन

ग्रामीणों का आरोप है कि हजारों एकड़ में फसल लगी है. वहां जल की निकासी के लिए कोई साधन नहीं है. जलजमाव के कारण धीरे-धीरे फसल बर्बाद हो रही है. प्रशासन के ध्यान नहीं देने के कारण ऐसा किया गया है.

जाम

By

Published : Oct 28, 2019, 9:15 PM IST

सारण: जिले में ग्रामीणों ने सोमवार को जलजमाव के कारण एनएच-19 को जाम कर दिया. जिससे हाजीपुर-गाजीपुर एनएच घंटों बाधित हो गया. ग्रामीणों का आरोप है कि जलजमाव के कारण उनकी फसलें नष्ट हो रही हैं. प्रशासन से शिकायत के बावजूद सुध नहीं लेने पर ऐसा किया गया है.

मामला सारण जिले के सदर प्रखंड के तीन पंचायतों का है. ग्रामीणों का आरोप है कि हजारों एकड़ में फसल लगाया हुआ है. लेकिन, वहां जल की निकासी के लिए कोई साधन नहीं है. जल की निकासी नहीं होने के कारण धीरे-धीरे फसल बर्बाद हो रही है. ग्रामीणों का आरोप यह भी है कि उन्होंने कई बार इसकी सूचना अंचल कार्यालय से लेकर जिला प्रशासन तक को दी है. लेकिन, जल की निकासी के लिए कोई निदान नहीं निकाला गया. इसलिए उन्होंने एनएच जाम करने की सूचना दी थी.

टायर जलाकर जाम किया सड़क

क्या कहते हैं मुखिया पति?
स्थानीय मुखिया पति मुंद्रिका लाल महतो ने ईटीवी भारत को बताया कि जलजमाव की समस्या सदर प्रखंड के मौना, पूर्वी तेलपा और डुमरिया पंचायत से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि वहां जल निकासी का कोई मार्ग नहीं है. जिसको लेकर प्रशासन से मदद की गुहार लगाई थी. लेकिन, आज तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया. जिसके बाद हमलोगों ने एनएच-19 पर टायर जलाकर यातायात बाधित किया.

पेश है रिपोर्ट

पुलिस ने हटाया जाम
आवागमन बाधित होने की सूचना मिलने पर स्थानीय मुफस्सिल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने दल बल के साथ आक्रोशित ग्रामीणों से बात कर बाधित आवागमन को चालू कराया. इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details