सारण(छपरा): जिले में मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट हर घर नल का जल योजना फेल साबित हो रही है. छपरा मुख्यालय से महज 25 किलोमीटर की दूरी पर स्थित भरहापुर और सखनौली गांव में योजना का काम अधूरा छोड़ देने से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं. जिससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. इससे नाराज ग्रामीणों ने 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के जमकर नारे लगाए.
आवाजाही में हो रही परेशानी
भरहापुर गांव के ग्रामीण ने बताया कि स्थानीय मुखिया और ठेकेदार ने बरसात के मौसम के पहले ही नल जल योजना का काम पूरा कर करने की बात कही थी. लेकिन 3 महीने से रोड के किनारे गड्ढा करके उसमें पाइप डालकर काम को बीच में ही छोड़ दिया गया है. जिससे लोगों को आवाजाही करने में काफी दिक्कत हो रही है.
टूट गई है सड़क
ग्रामीण ने बताया कि आजादी के 70 साल बाद भी यही एक सड़क लगभग 8 गावों को जोड़ती है. लेकिन इसकी स्थिति भी काफी जर्जर हो गई है. आज तक यह सड़क कच्ची ही है. जिसमें सोलिंग करके छोड़ दिया गया है. वह भी कई जगहों से टूट गई है.