बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निशुल्क आनाज नहीं मिलने पर लोगों ने किया विरोध, पीडीएस दुकानदार पर कई आरोप - Protest against not getting ration

जिले में भाठा गांव में कोरोना महामारी में घोषित निशुल्क अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान ग्रामीणों ने पीडीएस दुकानदार पर कई गंभीर आरोप लगाए.

Protest in saran
Protest in saran

By

Published : Dec 23, 2020, 9:36 PM IST

सारण: जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के मटियार पंचायत के अंतर्गत भाठा गांव में कोरोना काल में घोषित निशुल्क अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा है. स्थानीय ने बताया कि पीडीएस दुकानदार हर महीने राशन देने में मनमानी करता है. अनाज में कटौती कर वितरण किया जा रहा है. वितरण का भी कोई समय निर्धारित नहीं है.

वहीं, पीडीएस दुकानदार नवंबर महीने का अनाज दिसंबर महीने के आखरी में पीडीएस दुकानदारों वितरण कर रहा है. वहीं हम लोगों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त अनाज देने से साफ मना कर दिया गया है. जबकि पीओएस मशीन से निकल रहे वाउचर में दोनों अनाज दिखा रहा है. शिकायत करने पर दुकानदार कहता है कि जहां जाना है जाओ. वहीं, हंगामा की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.

मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो का कहना है कि अधिकारियों से मिलीभगत कर डीलर गरीबों की हकमारी कर रहे हैं. अधिकारी कोई एक्शन नहीं ले रहे. मैं इस बात को मुख्यमंत्री के जनता दरबार तक लेकर जाऊंगा.

शिकायत मिलने पर किया जाएगा कार्रवाई
इस संदर्भ में पूछने पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने कहा कि कुछ डीलरों को फ्री वाला अनाज नहीं मिला है. इसलिए उनके यहां लाभुकों को फ्री अनाज नहीं दिया जा रहा है. मशीन द्वारा जो दोनों अनाज का बिल दिखाया जा रहा है. वह कुछ टेक्निकल प्रॉब्लम है. इसके अलावें कम अनाज देने या अधिक पैसा लेने का शिकायत मिलता है तो उस पर जांच कर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details