सारण: जिले के मांझी प्रखंड क्षेत्र के मटियार पंचायत के अंतर्गत भाठा गांव में कोरोना काल में घोषित निशुल्क अनाज नहीं मिलने पर आक्रोशित उपभोक्ताओं ने जमकर बवाल काटा है. स्थानीय ने बताया कि पीडीएस दुकानदार हर महीने राशन देने में मनमानी करता है. अनाज में कटौती कर वितरण किया जा रहा है. वितरण का भी कोई समय निर्धारित नहीं है.
वहीं, पीडीएस दुकानदार नवंबर महीने का अनाज दिसंबर महीने के आखरी में पीडीएस दुकानदारों वितरण कर रहा है. वहीं हम लोगों को प्रति यूनिट 5 किलो मुफ्त अनाज देने से साफ मना कर दिया गया है. जबकि पीओएस मशीन से निकल रहे वाउचर में दोनों अनाज दिखा रहा है. शिकायत करने पर दुकानदार कहता है कि जहां जाना है जाओ. वहीं, हंगामा की खबर सुनकर मौके पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि जयप्रकाश महतो ने किसी तरह महिलाओं को समझा-बुझाकर शांत कराया.