छपरा: बिहार के छपरा में भारी सड़क हादसा (Road accident in Chapra) हुआ है. मकेर थाना क्षेत्र के भाथा से दुर्गा पूजा संपन्न करने के उपरांत पूजा समिति तथा श्रद्धालुओं द्वारा प्रतिमा विसर्जन किया गया. उसी दौरान घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रैकटर की ट्रॉली पलट गई, जिसमें सवार एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनाथ पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मकेर में भर्ती कराया गया.
पढ़ें-गया में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 9 मजदूर घायल, तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी
दर्जनों श्रद्धालु घायल: मकेर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक ने 11 लोगों का प्राथमिक उपचार कर बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. कई लोगों का निजी क्लीनिक में उपचार किया जा रहा है. घायलों में भाथा गांव निवासी नितेश कुमार, विकास कुमार, नीखिल कुमार, चुल्हन प्रसाद, दीपू कुमार, सुजीत कुमार, भोला कुमार, रोहित कुमार, रितिक कुमार, अमन कुमार और अजित कुमार को बेहतर उपचार के लिए छपरा रेफर किया गया है.
रेवा घाट गंडक नदी गए थे श्रद्धालु: घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि भाथा बाजार से मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन के लिए ट्रेक्टर पर श्रद्धालुओं द्वारा रेवा घाट गंडक नदी लाया गया था. विसर्जन के उपरांत श्रद्धालु घर लौटने के लिए ट्रेक्टर की ट्रॉली में बैठे थे, तभी चालक द्वारा ट्रेक्टर को गंडक नदीं के बांध पर चढ़ाने के क्रम में संतुलन बिगड़ गया, जिससे अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर की ट्रॉली पलट गई. स्थानीय पुलिस द्वारा ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया गया है.
पढ़ें-दानापुर स्टेशन के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस, इंजन डैमेज