बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सारण: बाइक की डिग्गी से रुपये निकालकर भाग रहे उचक्के को लोगों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले

छपरा के बनियापुर बाजार में बाइक की डिग्गी से पैसा निकालकर भाग रहे एक उच्चके को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया.

बनियापुर थाना
बनियापुर थाना

By

Published : Apr 25, 2021, 4:58 PM IST

सारण: बनियापुर मुख्य बाजार में बाइक की डिग्गी से रुपये लेकर भाग रहे एक उच्चके को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. जबकि उसका साथी लोगों को चकमा देकर भाग निकला. वहीं, पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से पैसे बरामद कर लिए हैं और उसके साथी के बार में पूछताछ कर रही है. ताकि दूसरा आरोपी पकड़ा जा सके.

पकड़ा गया पैसे लेकर भाग रहा बदमाश
जानकारी के अनुसार प्राथमिकी सरेया निवासी संदीप शुक्ला स्टेट बैंक की सहाजितपुर शाखा से दस हजार रुपये निकाल कर घर लौट रहे थे. वह बनियापुर में बाइक सड़क किनारे खड़ी कर खरीदारी कर रहे थे. इस दौरान उच्चकों ने बाइक से पैसा निकाल लिया. वहीं, पीड़ित को देखने पर दोनों भागने लगे. तब पीड़ित को शक हुआ और उसने शोर मचाया तो आसपा के लोगों ने एक बदमाश को पकड़ लिया लेकिन दूसरा मौके से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें- कोरोना गाइडलाइन उल्लंघन में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, पूर्व MLA बाहुबली मुन्ना शुक्ला समेत 200 पर FIR

वहीं, पुलिस सूत्रों कि मानें तो बैंक से रुपये निकालने के बाद से ही उचक्के पीछा कर रहे थे. एनएच 331 पर गाड़ियों की लगातार आवाजाही के कारण घटना को अंजाम नहीं दे सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details