छपरा:बिहार के सारण में चोर की जमकर पिटाई(People Beat up Thief in Saran) हुई है. ग्रामीणों ने उसे बिजली के खंभे से बांधकर जमकर पीटा है. बाद में ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया है. घटना जिले के गौरा ओपी क्षेत्र के गलीमापुर गांव की है. जहां लोगों ने चोर को एक दुकान में चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा था. जिसके बाद उसे पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी.
ये भी पढ़ें: VIDEO: पर्यटन मंत्री के बेटे की गुंडई, क्रिकेट खेल रहे बच्चों पर दनादन दागी गोली, ग्रामीणों ने दौड़ाकर छीनी बंदूक
बताया जाता है कि गौरा क्षेत्र में गलीमापुर गांव में एक दुकान का ताला तोड़कर चोरी कर रहे चोर को ग्रामीणों ने दुकान में पकड़ लिया. हालांकि दो अन्य चोर मौके से फरार हो गए. ग्रामीणों ने उन्हें कुछ दूर तक खदेड़ा भी लेकिन वह अंधेरे और जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए. इसकी जानकारी ग्रामीणों ने गौरा ओपी को दी और एक चोर को एक कमरे में बंद कर उसकी जमकर धुनाई की.