सारणःजिले में बुधवार की रात हुई बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं नगर निगम की व्यवस्था की पोल भी खोलकर रख दी. बारिश की वजह से सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है.
बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी - जलजमाव से लोगों को हो रही परेशानी
खनुआ नाले के निर्माण नहीं होने से हल्की बारिश में भी शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है. लोगों का आरोप है कि प्रशासन की तरफ से लापरवाही बरती जा रही है.
सफाई व्यवस्था की पोल
शहर के नगर निगम कार्यालय, डीएम कार्यालय, नगरपालिका चौक, थाना चौक, गुदरी बाजार और मुख्य शहर में सड़कों पर घुटने भर पानी जमा हो गया है. इससे लोगों को आने जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. साथ ही बारिश ने नगर निगम की सफाई व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है.
बदबू से लोगों का जीना हुआ मुहाल
स्थानीय मोहन सिंह ने बताया कि कई मोहल्लों में घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है. साथ ही पानी से आ रहे बदबू ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. उन्होंने बताया कि आने जाने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. मोहन सिंह ने बताया कि खनुआ नाले का काम अभी तक नहीं हो पाया है. इससे हल्की बारिश में जल जमाव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.