बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन को लेकर लोग घरों में ही मना रहे हैं ईद

स्थानीय लोगों ने बताया कि हमने घर पर ही ईद की नमाज अदा की और अल्लाह से यही दुआ मांगी कि जल्द से जल्द इस महामारी से पूरे राज्य समेत देशवासियों को राहत मिले.

किचन
किचन

By

Published : May 14, 2021, 5:29 PM IST

छपरा: अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माइल ने गरखा प्रखण्ड के स्थानीय मिठेपुर पंचायत के आदर्श मध्य विधायलय मिठेपुर कदना में सामुदायिक किचेन में गरीबों के बीच सेवई खाकर और खिलाकर ईद मनाया. वहीं ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही ईद की नमाजअदा की है और सादगी से ईद मनाया.

आदर्श मध्य विधायलय मिठेपुर कदना में अंचलाधिकारी मोहम्मद इस्माल और विद्यालय प्रभारी शशि भूषण सिंह की देखरेख में 5 दर्जनों गरीब और असहाय परिवारों के बीच सेवई का वितरण किया गया. इस दौरान कोरोना के गाइडलाइन्स का पालन किया गया.

इसे भी पढ़ें: कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर पूरे बिहार में मनायी जा रही ईद, सीएम नीतीश ने दी शुभकामनाएं

नमाज में अमन की मांगी दुआ
कदना, चिन्तामनगंज और सलहा समेत प्रखण्ड के दर्जनों मस्जिदों को आज वैश्विक महामारी को लेकर बंद किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि वैश्विक महामारी के इस दौर में हम राज्य सरकार के द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन्स के दिशा निर्देश का पालन कर रहे हैं. हमने घर पर ही ईद की नमाज अदा की और अल्लाह से यही दुआ मांगी कि जल्द से जल्द इस महामारी से पूरे राज्य समेत देशवासियों को राहत मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details